अगर आप भी हवाई जहाज से ट्रैवल करते हैं तो तैयार हो जाइए और ज्यादा जेब ढीली करने के लिए क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने 15 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर शुल्क में 33 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. इससे पहले जेट एयरवेज ने सामान पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था.
दिल्लीः अब हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर और भी बोझ पड़ने वाला है. यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाना महंगा साबित होगा. जेट एयरबेज के बाद प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी 15 किलो से ज्यादा सामान ले जाने पर चार्ज में 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसका असर हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की जेब पर पड़ेगा. वहीं 30 किलो के अतिरिक्त सामान पर यात्रियों को 11 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.
अगर कोई यात्री पहले से ज्यादा सामान की बुकिंग करता है, तो 45 किलो तक के एक्सट्रा सामान को साथ ले जा सकेंगे. बता दें कि इंडिगो एयरलाइन्स में 5 किलो ज्यादा सामान पर 1900 रुपये, 10 किलो पर 3800 रुपये, 15 किलो पर 5700 रुपये और 30 किलो सामान की प्री-बुकिंग कराने पर अब यात्रियों को 11,400 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि जो घरेलू यात्री प्री-बुकिंग नहीं करते हैं को उन्हें 400 रुपये प्रति किलो खर्च करने होंगे.
वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि जेट एयरवेज और इंडिगो के बाद अब दूसरी एयरलाइंस भी जल्द यात्रियों पर बढ़े शुल्क का बोझ डाल सकती हैं. लो- कॉस्ट कैरियर कंपनियों ने पिछले साल अगस्त में 5,10,15 और 30 किलो का अतिरिक्त सामान पर भी शुल्क बढ़ाया था. वहीं प्री- बुकिंग नहीं करने वालों को 300 रुपये प्रति किलो एक्सट्रा चार्ज तय किया था. हालांकि अगस्त से पहले डीजीसीए ने आदेश देते हुए कहा था कि, 16 से 20 किलो तक के सामान ले जाने पर 500 रुपये तक शुल्क ले सकती है.
अगर सामान 20 किलो से ज्यादा है तो ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां अपनी तरफ से रेट लागू कर सकती हैं. केवल एयर इंडिया में सफर करने वाले यात्रियों को 25 किलो तक का सामान बगैर शुल्क के ले जाने की अनुमति है. इंडिगो के इस कदम से यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. इससे पहले जेट एयरवेस ने अतिरिक्त सामान पर शुल्क की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में अंडमान-निकोबार जाने का है प्लान तो IRCTC दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर
वर्ल्ड मलेरिया दिवस पर जानिए बिना मॉस्किटो कॉइल जलाए मच्छर को दूर भगाने की घरेलू टिप्स