Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत के सबसे अमीर विधायक: ईंट भट्टे से अरबों का साम्राज्य, कांग्रेस विधायक एन नागार्जुन की अकूत कमाई की कहानी

भारत के सबसे अमीर विधायक: ईंट भट्टे से अरबों का साम्राज्य, कांग्रेस विधायक एन नागार्जुन की अकूत कमाई की कहानी

भारत के सबसे अमीर विधायक कर्नाटक कांग्रेस के एन नागाराजू ने छोटे से ईंट के भट्टे के काम की शुरुआत की थी लेकिन आज उनके पास अरबों की संपत्ति है. आइये हम आपको बताते हैं उनके रंक से राजा बनने की ये कहानी.

Advertisement
N NAGARAJU
  • September 19, 2018 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक की हस्कोटे चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एन नागाराजू देश के सबसे अमीर एमएलए हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेश्नल इलैक्शन वॉच की एक रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है. नागाराजू की कहानी बिलकुल रंक से राजा बनने जैसी है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव के समय नागाराजू ने अपनी कुल संपत्ति 709 करोड़ रुपये और पत्नी की संपत्ति 197 करोड़ रुपये घोषित की थी. तब से अब तक उनकी आय लगभग दोगुनी हो चुकी है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने अपनी संपत्ति 1,015 करोड़ रुपये जबकि पत्नी की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये घोषित की है. एक किराए के घर से ईंट का धंधा शुरु करने वाले नागाराजू के पास आज कई बड़ी कोठियां और व्यवयायिक संपत्तियां हैं.

इसके अलावा पोर्च, बेंज और टोयोटा प्राडो जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी नागाराजू के पास हैं. 67 की उम्र के नागाराजू ने केवल माध्यमिक स्तर तक स्कूली शिक्षा प्राप्त की है लेकिन जिंदगी में आने वाले सफलता के हर अवसर को वे भुनाते चले गए और अरबों का साम्राज्य खड़ा किया. साल 2000 में उन्होंने ईंट बनाने का कारोबार शुरु किया जिसका नाम मंजूनाथ टेबिल ब्रिक्स था. यही वजह है कि नागाराजू को आज एमटीबी नागाराजू के नाम से अधिक जाना जाता है और उनकी ये कंपनी बेंगलुरु की ईंट कंपनियों में तीसरे नंबर पर आती है. नागाराजू ने छोटे से किराए के शेड में शुरु किए गए ईंट के कारोबार को बड़ी फैक्टरी में तबदील कर दिया.

आज नागाराजू के पास दर्जनों लघु उद्योग हैं जिनमें शादी भवन भी शामिल हैं. उनका व्यापार मॉडल कुछ इस तरह है कि वे और उनकी पत्नी इमारतें बना कर उन्हें किराए पर लगाते हैं. वे किराए ये लाखों रुपये की कमाई करते हैं. नागाराजू के अनुसार वे एक किसान और व्यापारी है. बता दें कि साल 2017 के फरवरी में आयकर विभाग ने महादेवपुरा में नागाराजू के बंगले पर छापेमारी की थी. रेड के बाद आईटी के अधिकारियों ने दावा किया कि नागाराजू के पास 120 करोड़ रुपये की अघोषित आय है और उनके पास रुपये के 2000 के नए नोटों के साथ 100 रुपये के नोटों में 1.1 करोड़ कैश बरामद हुआ था. ये मामला अभी भी लंबित है.

भारत के सबसे अमीर विधायक: कर्नाटक के एमएलए क्यों हैं देश के सबसे अधिक पैसा वाले नेता?

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- असम NRC के लिए 25 सितंबर से दोबारा दावा कर सकेंगे लोग, 23 अक्टूबर को अगली सुनवाई

https://www.youtube.com/watch?v=tCwv8VRVbks

Tags

Advertisement