Advertisement

Amritpal पर कनाडा की विदेश मंत्री के बयान पर आया भारत का जवाब

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस देश भर में कार्रवाई कर रही है. इस बीच अमृतपाल सिंह को लेकर चल रही कार्रवाई पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली की टिप्पणी पर भारत ने जवाब दिया है. आइए जानते हैं क्या बोली कनाडाई विदेश […]

Advertisement
Amritpal पर कनाडा की विदेश मंत्री के बयान पर आया भारत का जवाब
  • March 24, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस देश भर में कार्रवाई कर रही है. इस बीच अमृतपाल सिंह को लेकर चल रही कार्रवाई पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली की टिप्पणी पर भारत ने जवाब दिया है. आइए जानते हैं क्या बोली कनाडाई विदेश मंत्री और भारत ने कैसे दिया उसका जवाब.

कनाडा की विदेश मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

दरअसल बीते दिनों (गुरुवार को) कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने भारतीय मूल के कनाडाई सांसद इकविंदर एस गहीर के सवाल का जवाब देते हुए सदन में कहा था कि ‘पंजाब की स्थिति से हम अवगत हैं और बहुत बारीकी से इस पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही हम आशा करते हैं कि स्थिति बेहतर होगी. हम सिख समुदाय के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे, हम पर आप भी भरोसा कर सकते हैं.’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह के सवाल का जवाब देते हुए सदन में कहा था कि ‘कनाडा पंजाब की स्थिति पर करीब से नजर बनाए है. हम उम्मीद करते हैं कि स्थिति जल्द सामान्य होगी.’

भारत ने दिया जवाब

अब भारत ने कनाडा की विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बाद बयान जारी किया है. शुक्रवार को भारत ने विदेशी लोगों से आग्रह किया है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ तत्वों द्वारा शेयर किए जा रहे गलत बयानों के झांसे में ना फंसे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा है कि, ‘संसदीय चर्चा के संदर्भ में मैंने कनाडा की विदेश मंत्री की टिप्पणी देखी है. भगोड़े (अमृतपाल सिंह) को पकड़ने के लिए पंजाब में अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. नियमित आधार पर पंजाब के संबंधित अधिकारी उस ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं. विदेशों में रह रहे लोगों से हम आग्रह करेंगे कि वह सोशल मीडिया पर कुछ तत्वों द्वारा प्रसारित गलत और प्रेरित बयानों के झांसे में न फंसे.’

खालिस्तान समर्थक का ट्वीट

गौरतलब है कि जगमीत सिंह ने अमृतपाल सिंह पर चल रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए 18 मार्च को ट्वीट किए थे. इन ट्वीट्स में आरोप लगाया गया था कि भारतीय सरकार अपने नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही है. हालांकि इस ट्वीट के बाद जगमीत सिंह का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन इस मुद्दे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई लोगों का ध्यान खींचा. बता दें, जगमीत सिंह खालिस्तान समर्थक है जो अमृतपाल को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement