Advertisement

भारत का पहला आतंकवादी था नाथूराम गोडसे… AIMIM चीफ ओवैसी का विवादित बयान

नई दिल्ली: शुक्रवार (7 अप्रैल) को हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित टिप्पणी दी है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी बताया है. साथ ही उन्होंने गोडसे की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से तक कर दी है. ओवैसी ने […]

Advertisement
भारत का पहला आतंकवादी था नाथूराम गोडसे… AIMIM चीफ ओवैसी का विवादित बयान
  • April 7, 2023 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शुक्रवार (7 अप्रैल) को हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित टिप्पणी दी है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी बताया है. साथ ही उन्होंने गोडसे की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से तक कर दी है. ओवैसी ने कहा कि कई लोग गोडसे की तस्वीर लेकर हैदराबाद में घूम रहे हैं लेकिन इस बीच पुलिस चुप बैठी है.

पहले भी कर चुके हैं विरोध

AIMIM चीफ ने आगे कहा कि ‘भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने महात्मा गांधी जी को मारा और आज कई लोग उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में घूम रहे हैं. आखिर ये लोग ऑन हैंऔर ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी हुई है? यदि कोई ओसामा बिन लादेन की फोटो लेकर घूमता दिखा तो ये ही पुलिस उसके घर के दरवाजे तोड़ देती है.’

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब नाथूराम गोडसे के प्रति ओवैसी ने नफरत बढ़ा बयान दिया हो वह इससे पहले भी कई बार गोडसे का विरोध कर चुके हैं. जनवरी महीने में नाथूराम गोडसे पर बनी फिल्म को लेकर भी ओवैसी ने विरोध जताया था. साथ ही ओवैसी ने इस फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि गोडसे पर बनी फिल्म भी उसी तरह प्रतिबंधित होगी जिस तरह पीएम मोदी की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री रही थी.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement