नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेले गए टी-20 के दूसरे मुकाबले में भी कहानी नहीं बदली। साल की शुरुआत में टेस्ट से लेकर पिछले T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 6 हार झेलने वाली भारतीय टीम का आंकड़ा और बिगड़ गया और टीम को सातवीं कोशिश में भी नाकामी मिली। रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत को 4 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करते हुए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी। पेसरो की दमदार गेंदबाजी के बाद हेनरिख क्लासन ने शानदार 81 रनों की पारी से टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने 15 रन देकर 1 विकेट और एनरिख नोकिया ने 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। फिरोजशाह कोटला में 3 दिन पहले रनों का अंबार लगाने वाली भारतीय टीम इस बार बड़ी मुश्किल से 148 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। आखिर में दिनेश कार्तिक ने तेजी से 30 रन बटोर कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पावरप्ले में 3 अहम विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 40 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर 21 गेंदों में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य की ओवरों में लय खो बैठे। पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद इस चुनौतीपूर्ण पिच पर किशन और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रन की छोटी भागीदारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए।
फॉर्म में चल रहे फिनिशर दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया, जिससे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए चीजों और कठिन हो गई। कार्तिक ने 21 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। हर्षल पटेल ने 9 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर भारतीय रन गति में सुधार कर अंतिम 3 ओवर में 36 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया मैच हार गई।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…