IND vs SA 2nd T20: कटक में भी भारत की हार बरकरार, साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेले गए टी-20 के दूसरे मुकाबले में भी कहानी नहीं बदली। साल की शुरुआत में टेस्ट से लेकर पिछले T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 6 हार झेलने वाली भारतीय टीम का आंकड़ा और बिगड़ गया और टीम को सातवीं कोशिश में भी नाकामी मिली। […]

Advertisement
IND vs SA 2nd T20: कटक में भी भारत की हार बरकरार, साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे

Girish Chandra

  • June 13, 2022 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेले गए टी-20 के दूसरे मुकाबले में भी कहानी नहीं बदली। साल की शुरुआत में टेस्ट से लेकर पिछले T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 6 हार झेलने वाली भारतीय टीम का आंकड़ा और बिगड़ गया और टीम को सातवीं कोशिश में भी नाकामी मिली। रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत को 4 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करते हुए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी। पेसरो की दमदार गेंदबाजी के बाद हेनरिख क्लासन ने शानदार 81 रनों की पारी से टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

तेज गेंदबाज़ों को पिच से मिली मदद

गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने 15 रन देकर 1 विकेट और एनरिख नोकिया ने 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। फिरोजशाह कोटला में 3 दिन पहले रनों का अंबार लगाने वाली भारतीय टीम इस बार बड़ी मुश्किल से 148 रन ही बना सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। आखिर में दिनेश कार्तिक ने तेजी से 30 रन बटोर कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पावरप्ले में 3 अहम विकेट लिए।

भारतीय बैटिंग पूरी तरह पस्त

श्रेयस अय्यर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 40 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर 21 गेंदों में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य की ओवरों में लय खो बैठे। पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद इस चुनौतीपूर्ण पिच पर किशन और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 रन की छोटी भागीदारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए।

कार्तिक भी नहीं कर पाए कुछ खास

फॉर्म में चल रहे फिनिशर दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया, जिससे ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए चीजों और कठिन हो गई। कार्तिक ने 21 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। हर्षल पटेल ने 9 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर भारतीय रन गति में सुधार कर अंतिम 3 ओवर में 36 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया मैच हार गई।

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement