Inkhabar logo
Google News
भारत ने दुनिया को सिखाया योग का फंडा, जानें 21 जून कैसे बना योग दिवस

भारत ने दुनिया को सिखाया योग का फंडा, जानें 21 जून कैसे बना योग दिवस

International Yoga Day 2024: आज पूरी दुनिया में 10वां अंतरराष्ट्रिय योग दिवस मनाया जा रहा है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फेंस में योग किया . इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम “स्वयं और समाज के लिए योग है. आपको बता दें कि योग हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके महत्व को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य है लोगों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना.

21 जून को योग दिवस क्यों मनाते है?

हर साल 21 जून को योग दिवस मनाते हैं. आज का दिन पंचांग के अनुसार उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. इसे गर्मियों का संक्रांति कहते हैं, इस दिन सूर्य दक्षिणायन होता है. ये दिन साल का सबसे लंबा दिन माना जाता है ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है जिसे योग और अध्यात्म के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी वजह से 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था.

जानें योग दिवस की शुरूआत कैसे हुई

भारत का योग से पुराना नाता है. भारतीय संस्कृति और वेदों में योग का जिक्र है. अब पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है. इसका श्रेष्य भारत के योग गुरुओं को जाता है जिसके प्रयास से पूरी दुनिया में योग पहुंचा है.

27 सितंबर 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था उनके इस प्रस्ताव को वैश्विक समर्थन मिला था. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 177 देशों की सहमति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया

पूरे विश्व में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था इस योग दिवस का थीम सद्भाव और शांति के लिए योग था. इस योग दिवस का आयोजन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया गया था. पहले योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के साथ 84 देशों के प्रतिनिधियों समेत 35 हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया था. इस आयोजन में भारत के दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने थे. पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया का सबसे बड़ा योग एक साथ करना था जिसमें लगभग 35 हजार 985 लोगों ने योग किया. दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 84 देशों की भागीदारी थी.

दस सालों में पीएम मोदी ने कहां-कहां किया योग

पीएम मोदी ने पहला योग दिवस 2015 में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मनाया था जिसमें 84 देशों के प्रतिनिधियों सहित 35 हजार लोगों ने योग किया था.

दूसरा योग दिवस 2016

पीएम मोदी ने 2016 में दूसरा योग दिवस चंडीगढ़ के केपिटल कॉम्पलैक्स में मनाया था. इसका थीम था युवाओं को जोड़ो जहां पर 30 हजार लोगों ने एक साथ योग दिवस मनाया था. जिसमें करीब 170 देशों ने हिस्सा लिया था.

तीसरा योग दिवस 2017

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में तीसरा योग दिवस मनाया था . इस योग दिवस का थीम स्वास्थ्य के लिए योग था. यहां पर पीएम मोदी के साथ 55 हजार लोगों ने योग किया था .

चौथा योग दिवस 2018

चौथा योग दिवस पीएम मोदी ने उतराखंड के राजधानी देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान में मनाया था इस योग दिवस का थीम शांति के लिए योग था .इसमें मोदी के साथ करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था. चौथे योग दिवस की खास बात ये थी कि इसमें सऊदी अरब भी शामिल हुआ था.

पांचवा योग दिवस 2019

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. इसका थीम था योगा फॉर क्लाइमेट एक्शन. इसमें पीएम मोदी के साथ 40 हजार लोगों ने योगा किया था.

छठां योग दिवस 2020

छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस करोना महामारी के चलते वर्चुअली मनाया गया था. जिसका थीम था- योगा फॉर हेल्थ- योगा एट होम. इस मौके पर पीएम मोदी ने 15 मिनट के भाषण के जरिए कोरोना वायरस से लड़ने में योग की भूमिका बताई थी.

सातंवा योग दिवस 2021

सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी कोरोना महामारी के चलते वर्चुअली मनाया गया था.इस योग दिवस का सेंट्रल थीम ‘योग के साथ घर पर रहें था.

आठवां योग दिवस 2022

दो साल के बाद लोगों ने घरों से बाहर आठवां योग दिवस मनाया था इसका थीम मानवता के लिए योग रखा गया था. पीएम मोदी ने मैसूर में हुए मुख्य इवेंट में हिस्सा लिया.

नौंवा योग दिवस 2023

पहली बार पीएम मोदी ने देश के बाहर न्यूयॉर्क में योग दिवस मनाया था. इसमें 180 देशों के लोगों ने उनके साथ UN हेडक्वॉर्टर कैम्पस में योग आसन किए, इस योग दिवस का थीम था वसुधैव कुटुम्बकम.

इसे भी पढ़ें…
दारोगा ने पत्रकार की गाड़ी पर किया चालान, पत्रकार ने भी दिखा दिया दारोगा को आईना

Tags

Economy Growth by YogaGDP Growthindian economyinternational yoga dayInternational Yoga Day 2024pm narendra modiyogaYoga Day Special
विज्ञापन