नई दिल्ली: एक ओर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश भर में सियासी ड्रामा जारी है तो दूसरी ओर उदघाटन समारोह की जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को लेकर पहली बार ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नए संसद भवन का एक वीडियो साझा किया है जिसमें संसद भवन की कई तस्वीरें दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’ गौरतलब है कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस कार्यक्रम को लेकर देश में सियासत तेज है जहां 25 दलों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ इस समारोह की शुरुआत होगी फिर पीएम मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई संसद की इमारत का उद्घाटन करें। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के सांसद संजय राउत इस मामले को लेकर ज्यादा मुखर हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम विदेश में जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, जबकि सच्चाई तो ये है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सबसे पहले राष्ट्रपति को नए सांसद भवन के उद्घाटन का न्योता दीजिए, उसके बाद लोकतंत्र की बात कीजिए।
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…