Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi Govt may allow Data Services in Plane & Ship: अब प्लेन में चला सकेंगे व्हाट्सएप और फेसबुक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट जल्द देगा डाटा सर्विस सुविधा की इजाजत

Narendra Modi Govt may allow Data Services in Plane & Ship: अब प्लेन में चला सकेंगे व्हाट्सएप और फेसबुक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट जल्द देगा डाटा सर्विस सुविधा की इजाजत

Narendra Modi Govt may allow Data Services in Plane & Ship: भारतीय दूर संचार विभाग हवाई यात्रा और पानी में यात्रा के दौरान अब डाटा सर्विस के लिए अनुमति देने का विचार कर रहा है. हालांकि अभी तकनीकी परेशानियों के चलते वोइस कॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी. बता दें कि इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा सिर्फ भारतीय सीमाओं के अंतर्गत प्रदान की जाएगी.

Advertisement
Indian telecom department will allow data services in aeroplane flights and water vessels
  • October 19, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Narendra Modi Govt may allow Data Services in Plane & Ship: हवाई जहाज और शिप में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय दूरसंचार विभाग जल्द ही फ्लाइट्स और पानी के जहाजों में डाटा सर्विस के लिए अनुमति देने का विचार कर रहा है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ भारतीय सीमाओं के अंतर्गत प्रदान की जाएगी. दरअसल इस मामले में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी गाइडलाइंस के तहत हवाई यात्रा और पानी की यात्रा के दौरान यात्रियों को वॉइस कॉल और डाटा सर्विसेज देने की प्रस्ताव रखा गया था.

गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी गाइडलाइंस के तहत सिर्फ डाटा सर्विसेज प्रदान करने का विचार कर रहे हैं. दूर संचार विभाग के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि फ्लाइट्स के अंदर वॉइस कॉल की सुविधा को लेकर कुछ अभी मद्दे फंसे हुए हैं जिस वजह से इस सुविधा अभी शुरू नहीं किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि दूरसंचार विभाग इन दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह तक कानून मंत्रालय से संपर्क कर सकता है.

बता दें कि इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवा अधिकांश विकसित बाजारों में उपलब्ध है.ऐसे में दूरसंचार आयोग ने हवाई यात्रा के दौरान ऊंचाई पर पहुंचकर मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध हटाने की मंजूरी दे दी है. हालांकि फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिग के समय इन सुविधाओं के इस्तेमाल पर रोक लागू रहेगी. बताते चलें कि दुनिया में कई एयरलाइंस यात्रियों को वाई फाई की सुविधा दी जाती है. हालांकि जब वे भारतीय एयरस्पेस में एंटर करते ही यह सुविधा बंद कर दी जाती है.

एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग आरोपों की सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट

विमान में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही 100Ml लिक्विड के साथ कर सकेंगे हवाई सफर

 

Tags

Advertisement