October 1, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीनी सैनिकों से भिड़े भारतीय चरवाहे, Video हुआ वायरल; जानें पूरा मामला
चीनी सैनिकों से भिड़े भारतीय चरवाहे, Video हुआ वायरल; जानें पूरा मामला

चीनी सैनिकों से भिड़े भारतीय चरवाहे, Video हुआ वायरल; जानें पूरा मामला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 31, 2024, 12:35 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली/लद्दाख। लेह-लद्दाख के पर्वतीय इलाके में एक बार फिर चीनी सैनिकों का नापाक इरादा सामने आया है। चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के जवानों ने भारतीय चरवाहों को रोकने का प्रयास किया। इस पर निहत्‍थे भारतीय चरवाहों ने साहस का परिचय देते हुए हथियार से लैस चीनी सैनिकों से भिड़ गए। भारतीय चरवाहों ने चीनी सेना की बख्‍तरबंद गाड़ियों पर पत्‍थरबाजी की। चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब चीन की तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी लद्दाख क्षेत्र में चीन की तरफ से इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया गया है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी सैनिकों की नापाक हरकत सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय चरवाहों को चीनी सेना के जवानों ने चारागाह में जानवर ले जाने से रोक दिया। इसके बाद चीनी सैनिकों तथा भारतीय चरवाहों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गुत्‍थम-गुत्‍थी शुरू हो गई। बता दें कि चीनी सैनिक हथियार से लैसे थे, वहीं भारत के स्‍थानीय चरवाहे निहत्‍थे थे। इसके बावजूद स्‍थानीय चरवाहों ने PLA के कदम का विरोध करने से पीछे नहीं हटे। चुशूल के काउंसलर कॉनचॉक स्टेंजिन ने सोशल मीडिया पर इस झड़प का वीडियो शेयर किया है।

कब का है मामला?

खबरों के मुताबिक, चीनी सैनिकों और पूर्वी लद्दाख के स्‍थानीय चरवाहों के बीच जानवरों को चारागाह ले जाने को लेकर हुए विवाद का ये विडियो जनवरी के पहले सप्ताह का है। गांव वालों ने चीनी सैनिकों से खूब बहस की तथा चीनी सेना की गाड़ी पर पत्थर भी मारे। वीडियो में चीनी सैनिक पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही वो चरवाहों से वापस जाने के लिए भी कह रहे हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन