भारतीय रुपया अब के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.32 से शुरुआत की. तुर्की में आर्थिक संकट के चलते भारत को अपनी करेंसी में गिरावट झेलनी पड़ रही है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से बार बार गिर रहा रुपया गुरुवार को ऐतिहासिक गिरावट के साथ 70.32 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.32 से शुरुआत कर अब तक के सबसे निचले स्तर को छुआ. तुर्की के आर्थिक संकट का असर लगातार रुपये पर पड़ रहा है. वहीं डॉलर के मजबूत होने के कारण रुपया और भी नीचे गिर गया है. अभी 42 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 70.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को रुपये ने 70 का आंकड़ा पार कर लिया था, तब वह डॉलर के मुकाबले 70.09 के स्तर पर खुला था. बता दें कि काफी बुरी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे तुर्की का वित्तीय घाटा काफी बढ़ चुका है. वही तुर्की का फॉरेन रिजर्व भी तेजी से घट रहा है. यही वजह है कि यहां की करेंसी लिरा डॉलर की तुलना में काफी नीचे आ गई है. इस साल अब तक लिरा 45 फीसदी तक गिर चुकी है. इसी का असर सोमवार को रुपये की कीमत पर पड़ा है. माना जा रही है कि बिकवाली इतनी तेज थी कि रिजर्व बैंक ने भी रुपये में कमजोरी को रोकने की कोशिश नहीं की.
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की स्टील और एल्यूमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से लिरा और टूट गई. वहीं भारतीय रुपये में 9 फीसदी की गिरावट आई है. अगस्त माह में ये 2 फीसदी तक नीचे आया.
भारतीय रुपए पर भारी पड़ा अमेरिकी डॉलर तो राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो शेयर कर दिया
डॉलर के मुकाबले 70 से नीचे गिरा रुपया, आर्थिक सचिव सुभाष चंद्र गर्ग बोले- चिंता की कोई बात नहीं