नई दिल्ली. एक बार फिर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को रुपया और अधिक गिरकर 72.91 के निचले स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और भारतीय प्रतिभूति बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी के बीच मंगलवार को रुपया 24 पैसे गिरकर 72.69 पर बंद हुआ था. मंगलवार को मजबूती दिखाते हुए रुपया 72.25 प्रति डॉलर पर आ गया था. लेकिन जल्दी ये गिरकर 72.74 पर आ गया.
विशेषज्ञों की माने तो विदेशी निवेशकों द्वारा पोर्टफोलियो निवेश में भारी कटौती और साल 2019 के आम चुनावों को लेकर राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार की धारणा पर प्रभाव पड़ा है.वहीं सोमवार को शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से 2,300 करोड़ रुपये की निकासी भी की है.
इसके अलावा क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भी बाजार की धारणा पर प्रभाव पड़ा है. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 72.30 पर खुलकर रुपया 72.45 पर बंद हुआ. रुपये के 72.67 तक लुढ़कने के बाद रिजर्व बैंक के मार्केट में हस्तक्षेप करना पड़ा है. इस सब से बीच फाइनेंशल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अमेरिकी डॉलर के लिए 72.3227 रुपये प्रति डॉलर और 84.0771 रुपये प्रति यूरो तय किया था. इंटरकरेंसी करोबार में यूरो, जापानी येन और पौंड की तुलना में रुपये में तेज गिरावट दिखी.
डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 72 के पार, तेल के दाम और बढ़ने के आसार
दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जनहित याचिका दाखिल
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा…
19 साल की एक लड़की जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास…
लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक घर…