Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर गिरा रुपया, 37 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 72.12 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

फिर गिरा रुपया, 37 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 72.12 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपये ने गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा रुपया पहली बार 72 के पार चला गया है. रुपये में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रुपया 37 पैसे गिरकर प्रति डॉलर 72.12 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
Indian Rupee Breaches 72 Mark Against US Dollar
  • September 6, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः भारतीय रुपये ने आज कमजोरी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के पार चला गया. मंगलवार को रुपये ने 71 का आंकड़ा छूकर सबसे निम्न स्तर का रिकॉर्ड छुआ था. गुरुवार को 72.12 पर पहुंचे रुपये का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. रुपये के मुकाबले डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है. रुपये की कमजोरी से विदेश से आयात होने वाली चीजों पर महंगाई का असर देखने को मिलेगा.

बता दें कि बुधवार को रुपया 17 पैसे नीचे गिरकर 71.75 प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को दिन में कारोबार के दौरान रुपया 72.12 पर ट्रेड कर रहा था. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अर्थव्यवस्था में कमजोरी के कारण डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) रुपये के गिरते स्तर को थामने के लिए लगातार उपाय कर रहा है. रुपये के गिरते स्तर और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को रुपये के गिरते स्तर के लिए वैश्विक कारणों को जिम्मेदार ठहराया. जेटली ने अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपये की स्थिति को बेहतर बताया. वित्त मंत्री ने कहा कि पाउंड और यूरो की तुलना में रुपया मजबूत हुआ है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि रुपये के गिरने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को पिछले छह कारोबारी सत्रों में रुपया 165 पैसे तक टूट चुका है.

डॉलर के मुकाबले 71.52 के स्तर पर पहुंचा रुपया, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

 

Tags

Advertisement