नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर गाजीपुर सिटी-बलिया खण्ड पर गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों के पर चल रहे काम के चलते इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेंने प्रभावित रहेंगी. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल किया है जबकि कई के रूट डाइवर्ट किए गए हैं. अगर आने वाले 15 दिन आप भी इस […]
नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर गाजीपुर सिटी-बलिया खण्ड पर गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों के पर चल रहे काम के चलते इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेंने प्रभावित रहेंगी. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल किया है जबकि कई के रूट डाइवर्ट किए गए हैं. अगर आने वाले 15 दिन आप भी इस रूट से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां पर हम उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस ग्रुप से गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी.
◾️छपरा से निकलने वाली गाड़ी संख्या 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 से 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
◾️वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 से 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
◾️बलिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 12,13 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
◾️प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी संख्या 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 12,13 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
◾️आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते दौड़ेगी.
◾️छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 और 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते दौड़ेगी.
◾️नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 12 और 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते दौड़ेगी.
◾️बरौनी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 12 और 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते दौड़ेगी.
◾️गोंडिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 13 और 14 सिंतबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते दौड़ेगी.
◾️नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 12 और 13 सिंतबर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते दौड़ेगी.
◾️लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस 13 और 14 सिंतबर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते दौड़ेगी.
सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत