Advertisement

Train Cancel List: भारतीय रेलवे ने आज 187 ट्रेनों को किया रद्द, 10 ट्रेनें डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देश की लाइफलाइन माने जानी वाली भारतीय रेलवे में आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं। देश का गरीब तबका, मध्यम और अमीर वर्ग के लोग ट्रेन में ट्रैवल करते हैं । भारतीय रेलवे हर दिन हजारों की संख्या में रेलों का संचालन करता है, लेकिन कई बार अलग-अलग कारण से ट्रेन को […]

Advertisement
Train Cancel List: भारतीय रेलवे ने आज 187 ट्रेनों को किया रद्द, 10 ट्रेनें डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट
  • June 2, 2022 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देश की लाइफलाइन माने जानी वाली भारतीय रेलवे में आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं। देश का गरीब तबका, मध्यम और अमीर वर्ग के लोग ट्रेन में ट्रैवल करते हैं । भारतीय रेलवे हर दिन हजारों की संख्या में रेलों का संचालन करता है, लेकिन कई बार अलग-अलग कारण से ट्रेन को कैंसिल, री-शेड्यूल और डायवर्ट किया जाता है। ऐसे में इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि ट्रेनों को री-शेड्यूल, डाइवर्ट और रद्द करने के पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं. कई बार ट्रेन की पटरियों की मरम्मत करने के चलते रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से होकर गुजरती है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल की पटरी की मरम्मत करना बेहद जरूरी होता है।

कई बार तो मौसम ख़राब होने के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल, री-शेड्यूल और डाइवर्ट करना पड़ता है। इसके साथ ही कई बार कानून व्यवस्था आदि की समस्या को देखते हुए भी ट्रेन को कैंसिल किया जाता है। इस बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, ऐसे में आप घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें-

भारतीय रेलवे ने आज यानी 2 जून 2022 को कुल 187 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. वहीं 10 ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है, इसमें ट्रेन संख्या 11079, 12550, 12550, 13152, 13152, 13308, 13308, 13308, 19409 और 19409 डायवर्ट किया है. वहीं आज कुल 18 ट्रेनों रिशेड्यूल किया गया है.

ऐसे देख सकते हैं रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में

– यात्री सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें
– Exceptional Trains ऑप्शन परक्लिक करें
– कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement