Indian Railways Travel : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो सावधान हो जाए, बदल गए न‍ियम, नहीं जानने पर होगा बड़ा नुकसान

Indian Railways Travel 

नई द‍िल्‍ली, Indian Railways Travel  यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे अक्सर अपने न‍ियमों में परिर्वतन करता रहता है. रेलवे मंत्रालय की तरफ से इस बार सभी जोन के महाप्रबंधकों को नया आदेश द‍िया गया है.

भारतीय रेलवे में सफर करने वालों के ल‍िए रेल मंत्रालय अक्सर नए नियम लागू करता रहता है, ऐसे में आपको भी घर से न‍िकलने से पहले ट्रेन की सही जानकारी होनी जरूरी है अवश्यक जानकारी नहीं होने पर आपके उपर जुर्माना लग सकता है साथ ही आपको अन्य परेशानी भी हो सकती है. रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अपने नियमों में परिर्वतन करता रहता है.

रेलवे के नए अपडेट (new railway updates):

रेलवे ने एक बार फ‍िर ट्रेन में सफर करने वालो के लिए न‍ियमों में परिर्वतन किया है. रेलवे के नए न‍ियमों के बारे में आपको अपडेट रहना जरूरी है. रेलवे की तरफ से बताए गए नए न‍ियम खासकर रात्रि में सफर करने वालों पर लागू होंगे.

रेलवे बोर्ड को यात्र‍ियों की तरफ से म‍िलती हैं श‍िकायतें (Railway Board receives complaints from passengers):

रात्रि में सफर करने वालों को द‍िक्‍कत होने पर अक्‍सर रेलवे बोर्ड को श‍िकायत म‍िलती रहती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपने न‍ियमों में बदलाव किया है. इसके बाद भी यद‍ि यात्र‍ियों की नींद समस्या होगी तो इसकी ज‍िम्‍मेदारी रेलवे प्रशासन होगी. आप ये भी जान लिजिए कि रेलवे ने अपने नए नियमों को भी लागू कर दिया हैं.

क्‍या है नया न‍ियम का तरिका (what is the method of the new testament):

निर्देश के अनुसार आपको रात्रि में यात्रा करने के दौरान साथ में सफर कर रहा कोई अन्य यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकता है. न ही वह तेज अवाज में गानें सुन सकता है. यात्रियों की तरफ से शिकायत मि‍लने पर ऐसे लोगों के उपर कार्रवाई की जाएगी. यह नियम रात्रि 10 बजे से लागू होंगे.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Tags

boarding change rule in indian railwaysboarding point change rulesboarding point change rules in indian railwaysboarding station change rulechange boarding station rulesfull process train ticket date changeindian railway changed the rulesindian railway rulesindian railway ticket checking rulesindian railways rulesindian-railways-travel-the rules have changednew rulesrailway new rulesrules changerules change from 1 november 2021rules for boarding point change 2021
विज्ञापन