Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railways Special trains : दिवाली से पहले रेलवे की स्पेशल तैयारी, चला रहा स्पेशल ट्रेन्स

Indian Railways Special trains : दिवाली से पहले रेलवे की स्पेशल तैयारी, चला रहा स्पेशल ट्रेन्स

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ( Indian Railways Special trains  ) एक बार फिर अपने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है. त्योहारों और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने 5 अतिरिक्त ट्रैन चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि स्पेशल ट्रैन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी. […]

Advertisement
Indian Railways Special trains
  • October 19, 2021 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ( Indian Railways Special trains  ) एक बार फिर अपने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है. त्योहारों और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने 5 अतिरिक्त ट्रैन चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि स्पेशल ट्रैन विशेष किराए के साथ चलाई जाएगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज बांद्रा टर्मिनस-मऊ, सूरत-सूबेदारगंज, सूरत-करमाली और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल के बीच चलाई जाएंगी.   

5 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा पश्चिम रेलवे

पश्चिम रेलवे 5 अतिरिक्त ट्रैन चलाने जा रहा है. रेलवे ने जानकारी दी कि स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) विशेष किराये के साथ चलाई जाएंगी. इनमें 5 रूट्स की ट्रेनें इस प्रकार है-

1- बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज – ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज यह ट्रैन प्रत्येक बुद्धवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22. 20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 के बीच चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 09192 सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनस प्रत्येक शुक्रवार को 6.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा पहुंचेगी. 

2- बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल- ट्रेन संख्या 09193 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 9 बजे मऊ पहुंचेगी. ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी. 09194 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को शाम 7 बजे मऊ से चलेगी और तीसरे दिन 4.30 बजे बांद्रा बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी. 

3- सूरत-करमाली- ट्रेन संख्या 09187 मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन 1.10 बजे करमाली पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे करमाली पहुंचेगी.

4- सूरत-सूबेदारगंज – ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी.

5- अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल- ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3.35 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

 

यह भी पढ़ें :

Jodhpur: कांग्रेस की महिला विधायक का थाने में धरना, रिश्तेदार के पकड़े जाने पर कहा – ‘बच्चा है पी लिया, क्या हुआ’

Army Chief in Jammu and Kashmir सेना प्रमुख पहुंचे जम्मू-कश्मीर, पुंछ में चल रही भुठभेड़ की ली जानकारी

 

Tags

Advertisement