नई दिल्ली, हम सभी अक्सर ट्रेन का सफर करते हैं, ऐसे में जरूरी है कि हमें भारतीय रेलवे के नियमों के बारे ने जानकारी हो. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है. इसी के साथ ही रेलवे के कई ऐसे नियम भी हैं जो हमारा सफर सुखद, सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं. इन नियमों के पालन से यात्रा आसान हो जाती है. यहां हम आपको भारतीय रेलवे के ऐसे ही एक नियम के बारे में बताने वाले हैं.
अक्सर रेल यात्रियों को शिकायत रहती थी कि उनके सो जाने के बाद टीटी टिकट चेक करने के लिए आते हैं और उनकी नींद खराब हो जाती है. अब यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए और सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने नया नियम बनाया है कि रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यात्रियों के सोते वक्त टीटी टिकट चेक करने नहीं जा सकते, लेकिन ध्यान रखें कि रेलवे का यह नियम उन यात्रियों पर लागू नहीं होता, जिनकी यात्रा ही रात 10 के बाद शुरू होती है.
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मिडिल बर्थ वाला यात्री सीट पर आराम से सो सकता है. इस बीच आपका सहयात्री आपके सोने पर सीट नीचे करने पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कर सकता है. यानी अगर कोई यात्री रात 10 से पहले मिडिल बर्थ वाली सीट को खोलना चाहता है तो अन्य यात्री उसे ऐसा करने पर टोक सकते हैं, लेकिन रात 10 से सुबह 6 के बीच मिडिल बर्थ वाला यात्री बिना रोक टोक के अपनी सीट पर आराम से सो सकता है.
साथ ही, रात दस बजे के बाद यात्री यूँ ही फोन पर गाने नहीं सुन सकते और न ही तेज़ आवाज़ में कुछ देख सकते हैं. रात 10 बजे के बाद उन्हें गाने सुनने या पिक्चर देखने के लिए इयरफोन्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…