भारतीय ट्रेनों के एसी कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने 5 एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी किराया कम कर दिया है. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार डिमांड-सप्लाई पैटर्न के आधार पर एसी टिकट किराया कम किया गया है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिमी रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने कर्नाटक के बेंगलुरु, गडग और मैसूर से चलने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी किराए को घटा दिया है. इसके पीछे रेलवे का तर्क है कि इससे यात्रियों को वातानुकूलित (एसी) कोच या ट्रेनों की कुर्सी कारों में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिमांड-सप्लाई अनुपात की तुलना में यातायात पैटर्न के आधार पर गतिशील किराया तय करने के लिए एसी टिकट का किराया घटाया गया है.
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यात्री क्षेत्र यातायात मॉडल पर एसडब्ल्यूआर गतिशील किराया तय करने के लिए अन्य क्षेत्रीय रेलवे को भी निर्देशित किया है. यहां रेलगाड़ियों की एक सूची है जिसमें रेलवे द्वारा एसी किराए को घटा दिया गया है.
1- गडग-मुंबई एक्सप्रेस में एसी किराया का किराया 495 रुपए से घटाकर 435 रुपये कर दिया गया है. ये 11 नवंबर से लागू है. पश्चिमी महाराष्ट्र में सोलापुर तक प्रभाव पड़ा।
2- मैसूरु-शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस में एसी किराया 495 रुपए से घटाकर 260 रुपये कर दिया गया है.
3- यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में थ्री एसी किराया बेंगलुरु और हबली के बीच अब 735 रुपए से घटकर 590 रुपए होगा. ये 30 नवंबर से लागू होगा.
4- यशवंतपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में थ्री एसी किराया का किराया 345 की जगह 305 रुपये होगा. ये संशोधित शुल्क 22 नवंबर से लागू होगा.
5- दक्षिण पश्चिमी रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने बेंगलुरू के यशवंतपुर-हुब्बाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के एसी किराया को भी रु 735 रुपए से घटाकर 590 रुपए कर दिया है.