नई दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों में इन समय जमकर बारिश हो रही है, भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई ट्रेनों पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच, एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद सभी रेलवे की तारीफ़ कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने बारिश की वजह से ट्रेन के कैंसिल होने के बाद इकलौते यात्री को कार के जरिए वडोदरा पहुंचाया.
IIT मद्रास में पढ़ने वाले ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग स्टूडेंट सत्यम को रेलवे ने एकता नगर रेलवे स्टेशन से वडोदरा स्टेशन तक कार की सुविधा दी गई, और उसे उसके घर पहुंचा गया. उसे घर पहुंचाने में लगभग दो घंटे का समय लगा. दरअसल, शहर में भारी बारिश की वजह से ट्रेन कैंसिल हो गई थी, जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाया. सत्यम ने एकता नगर से वडोदरा तक की ट्रेन के लिए टिकट बुक किया था, वहां से उसे आगे चेन्नई जाना था. लेकिन, भारी बारिश की वजह से एकता नगर में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया, जिसकी वजह से ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी.
गुजरात में भारी बारिश के बीच अब तक 31 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, जबकि पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की जान चली गई है. गुजरात में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. लगातार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारका, राजकोट जैसे शहरों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…