नई दिल्लीः घने कोहरे ने ट्रेनों के यातायात पर मुश्किलें डाल दी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज सोमवार को भी ट्रेनें देरी से चलने से यात्री परेशान रहे। 70 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक विलंब से राजधानी पहुंची। सबसे अधिक विलंब से अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे की देरी […]
नई दिल्लीः घने कोहरे ने ट्रेनों के यातायात पर मुश्किलें डाल दी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह आज सोमवार को भी ट्रेनें देरी से चलने से यात्री परेशान रहे। 70 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक विलंब से राजधानी पहुंची। सबसे अधिक विलंब से अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही हैं।
पिछले दिनों कि तुलना में ट्रेनों के वक्त में सुधार हुआ है, सोमवार सुबह दिल्ली आने वाली सिर्फ छह ट्रेनें छह घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। पिछले दिनों कई ट्रेनें 10 से 20 घंटे की देरी से चल रही थीं।
मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे, बिलासपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवान एक्सप्रेस साढे चार घंटे लेट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा चार घंटे, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे, बेंगलुरु सिटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस चार घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौने चार घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, कुच्चुवेली-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा तीन घंटे लेट।
नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस तीन घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस तीन घंटे, बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस तीन घंटे, अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12 घंटे, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस सवा आठ घंटे, खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस पौनो नौ घंटे, मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस सात घंटे, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौने छह घंटे, सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने पांच घंटे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के अधिकांश स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह आठ बजे सफदरजंग में सबसे कम विजिबिलिटी 500 मीटर थी। वहीं पालम में दोपहर 1 बजे दृश्यता 900 मीटर दर्ज की गई, आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 339 पर बहुत खराब श्रेणी में रहा तथा पीएम 10 265 या बहुत खराब पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सीओ का स्तर 115 या औसत था। वहीं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल पर भी पीएम 2.5 का स्तर 238 था, जो की खराब श्रेणी में आता है।