Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खुशखबरी: अब IRCTC की ऑनलाइन सेवा से हो सकेगी विशेष ट्रेनों और कोचों की बुकिंग

खुशखबरी: अब IRCTC की ऑनलाइन सेवा से हो सकेगी विशेष ट्रेनों और कोचों की बुकिंग

Indian Railways: भारतीय रेलवे की नई सुविधा के अनुसार आईआरसीटीसी के माध्यम से पूर्ण शुल्क दर (एफटीआर) पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सैलून की बुकिंग संभंव हो पाएगी. रेलवे बोर्ड ने निर्देशों को जारी कर यह जानकारी दी है.

Advertisement
  • February 18, 2018 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देशवासियों के लिए नया तोहफा दिया है. दरअसल अब किसी भी खास मौके के लिए किसी भी ट्रेन का एक पूरा कोच एंव किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से संभंव हो सकेगी. रेलवे बोर्ड ने निर्देशों जारी कर यह जानकारी दी है. इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले यह प्रक्रिया बहुत जटिल थी जिस कारण इसमें बदलाव किया जाना अनिवार्य था. हालांकि इस सुविधा को लागु करने के बाद कुल किराए पर 30 प्रतिशत सेवा शुल्क एंव पांच प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा.

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, आईआरसीटीसी के माध्यम से पूर्ण शुल्क दर (एफटीआर) पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सैलून की बुकिंग संभंव हो पाएगी. रेलवे ने यह परिपत्र इस महीने की शुरूआत में जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था अब कोई भी शख्स एफटीआर पर ट्रेन या उसका कोच बुक कराना चाहता है उसे इस मामले में आईआरसीटीसी से संपर्क संपर्क करना होगा जिसके बाद आईआरसीटीसी उनकी तरफ से ऑनलाइन बुकिंग कर देगा.

दरअसल वर्तमान काल में इस तरह की विशेष बुकिंग के लिए स्टेशन के स्टेशन मास्टर या मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक से संपर्क करना होता है. इसके साथ ही बुकिंग कराने वाले व्यक्ति को यात्रा के विवरण समेत एक लिखित आवेदन देना होता है. इसके अलावा बुंकिग करते समय पैसा जमा करने के बाद एक रसीद दी जाती है जिसपर एक एफटीआर संख्या दर्ज होती है. इस मामले में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना इस सुविधा का लाभ उठाते समय कुल किराए पर 30 प्रतिशत सेवा शुल्क एंव पांच प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा.

Tatkal Railway Ticket Booking: टिकट बुकिंग कैंसिल करने पर भी पूरा पैसा मिलेगा वापिस, ये हैं भारतीय रेलवे की कुछ शर्तें

आधुनिक बनी सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन, पहली बार ड्राइवर केबिन में एयर-कंडीशन की सुविधा

Tags

Advertisement