Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वेंडर्स को जाइए भूल, उदय एक्सप्रेस में इस मशीन से निकलेगा खाना

वेंडर्स को जाइए भूल, उदय एक्सप्रेस में इस मशीन से निकलेगा खाना

उदय एक्सप्रेस में लगाई गई ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से आप बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे लेकर इनका लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा इस मशीन से आपको कैन वाला जूस, चाय-कॉफी और अन्य प्रकार की ड्रिंक्स भी मिल सकेंगी

Advertisement
Tablet operated automatic food vending machine
  • June 10, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कोयम्बटूर-बेंगलुरू उदय एक्सप्रेस में ऐसी सुविधा दी है जिसकी रेल यात्रियों को सालों से जरुरत थी. आईआरसीटीसी ने कोयम्बटूर-बेंगलुरू उदय एक्सप्रेस में टैबलेट से ऑपरेट होने वाली ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन लगाई है. ये अपनी तरह की पहली ऐसी मशीन है, जिसे टैबलेट से ऑपरेट किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी यात्री उदय एक्सप्रेस में लगाई गई ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से बिस्कुट, चिप्स और कुरकुरे आदि का मजा उठा सकते हैं.

उदय एक्सप्रेस डबल डेकर ट्रेन है. आईआरसीटीसी के अनुसार ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से यात्रियों को चाय-कॉफी, जूस और अन्य प्रकार की ड्रिंक्स भी मिल जाएंगी. ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन को तीन कोच के मिनी-पेंट्री-कम डायनिंग एरिया के बीच में लगाया गया है. उदय एक्सप्रेस को कारोबारी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है.

ट्रेन नंबर 22666 कोयंबटूर-बेंगलुरू उदय एक्सप्रेस ट्रेन को कोयंबटूर से बेंगलुरु तक 7 घंटे लगेंगे. वहीं ट्रेन नंबर 22665 बेंगलुरु-कोयंबटूर उदय एक्सप्रेस ट्रेन में बेंगलुरु से कोयंबटूर तक 6 घंटे और 45 मिनट का वक्त लगेगा. उदय एक्सप्रेस पर यात्री टैबलेट का उपयोग करके अपना ऑर्डर दे सकता है और भुगतान के बाद मशीन फूड / कॉफी डिस्पेंस करती है.

उदय एक्सप्रेस में प्रारंभ में केवल नकद भुगतान स्वीकार किया जाएगा, लेकिन आगे बढ़ना नकद रहित लेनदेन का विकल्प भी उपलब्ध होगा. इसकी प्रक्रिया काफी सरल है. यात्री टैबलेट पर उपलब्ध वस्तुओं की सूची चुन सकता है और उन्हें कार्ट में जोड़ सकता है. एक बार भुगतान करने के बाद, मशीन स्वचालित रूप से वस्तुओं को वितरित करती है. यदि यात्री चाय / कॉफी चुनता है, तो मशीन पैमेंट के बाद पेय मशीन के बाएं तरफ से वो चीज निकालती है.

बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे, 8 से 22 जून तक चलाएगा विशेष अभियान

IRCTC ने जारी किया ग्रीन सिक्किम-चारधाम टूर पैकेज, 06 दिन में ले पूर्वोत्तर भारत के इन शहरों का मजा

Tags

Advertisement