Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडियन रेलवे ने किया 246 ट्रेनें का संचालन रद्द , बढ़ते कोहरे के कारण लिया ये फैसला

इंडियन रेलवे ने किया 246 ट्रेनें का संचालन रद्द , बढ़ते कोहरे के कारण लिया ये फैसला

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक दिन में 246 ट्रेनों को रद्द किया और साथ ही ठंड में बढ़ते कोहरे के कारण बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही हैं। बता दें , ठंड का मौसम शुरू होने के साथ हीकई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो चुका है , जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें […]

Advertisement
इंडियन रेलवे ने किया 246 ट्रेनें का संचालन रद्द , बढ़ते कोहरे के कारण लिया ये फैसला
  • December 22, 2022 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक दिन में 246 ट्रेनों को रद्द किया और साथ ही ठंड में बढ़ते कोहरे के कारण बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही हैं। बता दें , ठंड का मौसम शुरू होने के साथ हीकई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो चुका है , जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बहुत से ट्रेनों को ठंड और कोहरे की वजह से कैंसिल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक , रेलवे ने गुरुवार यानी आज 246 ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें कि 224 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं और 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया था। इन सब के अलावा 26 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

रेलवे ने अपने वेबसाइट के द्वारा जानकारी दी है कि इन ट्रेनों को मरम्मत और परिचालन के अलावा कोहरे के कारण भी रद्द किया गया और साथ ही कोहरे की वजह से बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही है। बुधवार को कोहरे के कारण राजधानी दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट चल रही है और इस वजह से लोग काफी परेशान हो रहे है। रेलवे ने बिहार, यूपी, नई दिल्ली महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जगहों को जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया है।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट ऐसे चेक करें

बता दें , सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं और यहां आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद यहां आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकेंगे।

कैंसिल ट्रेनों का रिफंड प्रोसेस

जानकारी के मुताबिक ,आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें , ट्रेन कैंसिल होने की दशा में टिकट का पैसा आपके ओरिजनल सोर्स अकाउंट में आ जाएंगे। ट्रैन कैंसिल होने पर आमतौर पर 7-8 दिन में पैसे आपके अकाउंट में आने की बात कही जाती है लेकिन
कई बार 3-4 दिन में ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है। अगर आपने अपने काउंटर से टिकट लिया है तो ट्रेन कैंसिल होने पर आपको रिफंड पाने के लिए TDR (Ticket Deposit Reciept) भरना होता है। इसे भरने के बाद आपको आपका रिफंड मिल जाता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement