घने कोहरे से 480 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे की बढ़ी चिंता

नई दिल्ली : देश भर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत में इस शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक भी दर्ज़ किया गया है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली का तापमान शिमला से भी नीचे बताया है. इस दौरान उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों के कुछ पर्यटन स्थलों की तुलना में दिल्ली का तापमान कम बताया जा रहा है. ऐसे में कोहरे की स्थिति भी लगातार डरा रही है जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव भारतीय रेलवे पर देखने को मिल रहा है.

480 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

रविवार को रेलवे ने बताया कि कोहरे को देखते हुए अब तक कुल 480 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जहां एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में कोहरे के कारण देरी हुई है. इस दौरान 31 ऐसी रेल गाड़ियां रहीं जिनका मार्ग बदलना पड़ा. और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया.’

लेट होने वाली ट्रेनों में ये ट्रेनें शामिल हैं-

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4.30 बजे तक लेट
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 4.30 बजे तक लेट
मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2.15 बजे
बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 4.10 बजे तक
दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 4.10 बजे
गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 2.50 बजे
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 बजे
बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3.40 बजे
सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस दोपहर 1.30 बजे
रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटे
आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4.20 बजे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रम शिला एक्सप्रेस 3.50 बजे
राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 2.30 बजे
छत्रपति-शिवाजी-महाराज टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस 4.50 बजे
दौलतपुर चौक-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस 2.30 बजे तक लेट

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

480 trains affected low visibility480 trains delayedcoldDense fogIndian railways 480 traines cancel due to heavy FogNorthern RailwayTrain Cancelledtrain cancelled todayTrains Affectedtrains delayed amid fogWeather Reportwinter national news hindi news
विज्ञापन