नई दिल्ली. त्योहारों के सीज़न में रेलवे की यात्रा बढ़ जाती है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन्स का संचालन कर रहा है. वहीं, अगर आपके पास या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास रेलवे की कन्फर्म टिकट नहीं है तब भी आप रेलवे में यात्रा कर सकते हैं. अगर आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है और आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य के पास टिकट है लेकिन वो यात्रा नहीं कर पा रहा है तो उसके बदले आप यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के नए नियम के मुताबिक, आप अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य की टिकट पर यात्रा कर सकेंगे और टिकट कैंसिल कराने का चार्ज भी नहीं भुगतना होगा. रेलवे ने ये खास सुविधा दी है, आइए इसके बारे में बताते हैं:
रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ही ये दिक्कत आती है कि ऍन वक्त पर उनकी यात्रा कैंसिल हो जाती है या तो करनी पड़ती है, अब ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना होता है और अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है. लेकिन तब कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है, इसीलिए अब रेलवे अपने यात्रियों के लिए ये खास सुविधा लेकर आया है. हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है.
कोई यात्री अपना कंफर्म टिकट अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य जैसे- पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम ट्रांसफर कर सकता है और ये बहुत आसान है, इसके लिए बस यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट देनी होती है. इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया जाना है, ऐसे ये टिकट ट्रांसफर हो जाएगी.
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…