लग्जरी ट्रेन की कड़ी में एक और ट्रेन का नाम जुड़ने जा रहा है. बहुत जल्द ही उदय एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी, यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसका किराया दूसरी लग्जरी ट्रेनों से कम होगा. ये ट्रेनें ज्यादातर रात में दिल्ली-लखनऊ जैसे व्यस्त मार्गों पर दौड़ेगी.
नई दिल्लीः रेलवे जल्द ही लग्जरी ट्रेन उदय एक्सप्रेस पटरी पर उतारने की तैयारी में है. 120 सीटों वाले एसी कोच में खाने, चाय और कोल्ड ड्रिंक्स आदि के लिए वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी. इन ट्रेनों को दिल्ली-लखनऊ जैसे बेहद व्यस्त रूटों पर चलाया जाएगा. ये ट्रेनें खासतौर पर रात में ही चलेंगी. तेजस, हमसफर, और अंत्योदय ट्रेनों के बाद रेल मंत्रालय अब उदय (उत्कृष्ट डबल-डेकर एसी यात्री) एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुट गया है.
ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
लग्जरी ट्रेन होने के बाद भी इस ट्रेन का किराया कम होगा. इस ट्रेन के हर कोच में बड़ी एलसीडी स्क्रीन, गर्म भोजन करने की सुविधा के साथ-साथ वाई-फाई और बायो टॉयलेट जैसे मॉडर्न सेटअप भी होंगे. रेलवे अधिकारी ने बताया कि तमाम सुविधाओं के जरिए यात्रा को आरामदायक बनाने का प्रयास किया जाएगा. उदय एक्सप्रेस में सीटें ऐसी होंगी, जिनमें यात्रियों के लिए लेग स्पेस काफी होगा. रेल मंत्री ने 2016-17 में रेल बजट के दौरान इसका ऐलान किया था.
ये होगी खासियतें
एसी कोच में ऑटोमेटिड मशीनों से यात्रियों को खाने पीने के लिए वेंडिंग मशीन और ऑटोमेटिड फूड मशीन की सुविधा.
3एसी श्रेणी की तुलना में इसका किराया कम होगा.
कोच बायो टॉयलेट जैसे मॉडर्न सेटअप होंगे
प्रत्येक कोच में खाद्य वेंडिंग बॉक्स में गर्म भोजन उपलब्ध कराने की सुविधा होगी.
ट्रेन में 40 फीसदी अधिक यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी.
110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी.
प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्ज की सुविधा
यह भी पढ़ें- DMRC luggage rules: ट्रेन और फ्लाइट पैसेंजर को दिल्ली मेट्रो का बड़ा झटका, 15 किलो से ज्यादा सामान पर रोक
Union Budget 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया चुनावी बजट ! जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें