इन रूट्स पर रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन्स, जानें पूरा शेड्यूल

भोपाल, फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद बवाल और ज्यादा बढ़ गया. महुआ के बयान पर जैसे ही बवाल हुआ वैसे ही उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया. भले ही महुआ ने अपने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआरदर्ज कर ली गई है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ मोइत्रा के इस बयान पर कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने हिंदू-देवी देवताओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ”महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और किसी भी सूरत में हिंदू देवी-देवताओं के बयान बर्दाश नहीं किया जा सकता.”

क्या है काली के पोस्टर का मामला?

काली के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को मां काली के भेष में दिखाया जा रहा है, जिसमें उनके चार हाथ हैं. इनमें से एक हाथ में वह सिगरेट और LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा लेकर खड़ी है. लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लॉन्च किया था, अब इस पोस्टर पर जमकर विवाद हो रहा है.

इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, यूजर्स का कहना है कि इस तरह का पोस्टर मां काली का अपमान है. कई यूजर्स ने लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है तो वहीं, कई यूजर्स ने लीना को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

Amritsar - Darbhanga ExpressAmritsar ExpressIndian RailwaysIRCTCNorthern RailwayRailway NewsSaharsa - Amritsar - Saharsa Express Specialsingle route trainSpecial Trainspecial trainsभारतीय रेलवे
विज्ञापन