अब खुद रेलवे बताएगा कि आपकी वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का कितना चांस है

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे दुनियाभर में सबसे व्यस्त रेलवे सिस्टम में से एक है और इस देश में आमतौर पर 2 करोड़ से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं. यही कारण है कि एक कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल बन जाता है. शुक्र है कि देश में वेटिंग ट्रेन टिकट खरीदने का एक ऑप्शन […]

Advertisement
अब खुद रेलवे बताएगा कि आपकी वेटिंग टिकट के कंफर्म होने का कितना चांस है

Aanchal Pandey

  • June 11, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे दुनियाभर में सबसे व्यस्त रेलवे सिस्टम में से एक है और इस देश में आमतौर पर 2 करोड़ से ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं. यही कारण है कि एक कंफर्म ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल बन जाता है. शुक्र है कि देश में वेटिंग ट्रेन टिकट खरीदने का एक ऑप्शन है, ताकि अगर कोई यात्रा की तारीख से पहले अपना टिकट कैंसिल कर देता है तो अगले यात्री की वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाती है.

यात्रा में टिकट मिलना और बाकी सब कुछ संयोग और भाग्य की बात है, उदाहरण के लिए, आपने देखा होगा कि वेटिंग लिस्ट वाली राजधानी ट्रेन के टिकट यात्रा से पहले कंफर्म नहीं होते हैं. इससे यात्रियों के पास महंगा फ्लाइट टिकट बुक करने या यदि संभव हो तो सड़क मार्ग से यात्रा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहता है. लेकिन, अब इस असुविधा से बचने के लिए रेलवे एक नया तरीका ले आया है, जिसके तहत, अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और आप टिकट के कंफर्म होने की संभावना की जांच करना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा :

अपनाएं ये तरीका :

स्टेप 1. सबसे पहले ‘https://www.irctc.co.in/nget/train-search‘ पर जाएं.

स्टेप 2. मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें या फिर अपना नया अकाउंट बनाएं.

स्टेप 3. फिर, Trains पर क्लिक करें और PNR Enquiry का विकल्प चुनें.

स्टेप 4. इसके बाद अगले पेज पर PNR नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें

स्टेप 5. थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Click here to get confirmation chance’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 6. टिकट कंफर्म होने की संभावना के साथ एक विंडो आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपका टिकट कंफर्म होने के कितनी संभावनाएं हैं.

 

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया

 

 

Advertisement