Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडियन रेलवे की ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ करवाएगी भगवान राम के 11 तीर्थस्थलों के दर्शन, सिर्फ 15 हजार में

इंडियन रेलवे की ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ करवाएगी भगवान राम के 11 तीर्थस्थलों के दर्शन, सिर्फ 15 हजार में

इंडियन रेलवे अब श्रीराम के 11 धार्मिक स्थलों की सैर करवाने जा रहा है जिसके लिए यात्रियों को केवल 15 हजार रुपये अदा करने होंगे. वहीं इस पैकेज के साथ श्रीलंका टूर का भी ऑफर चला रहा है. श्री रामायण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम के दर्शन करवाएगी.

Advertisement
Shri Ramayana Express
  • July 16, 2018 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे अब भगवान श्रीराम से संबंधित तीर्थस्थलों की सैर करवाने की तैयारी कर रहा है. श्री रामायण एक्सप्रेस के नाम से यह रेल भारत के कई धामों की सैर करवाएगी. भारतीय रेलवे इस स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम के दर्शन करवाएगा. नॉर्थ से लेकर साउथ तक के अहम राममंदिरों के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए ये शानदार मौका है.

श्री रामायण एक्सप्रेस नाम की यह स्पेशन ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को राम मंदिरों के दर्शन करने के साथ साथ रहना और खाने की व्यवस्था की चिंता नहीं करने पड़ेगी. इस स्पेशल ट्रेन में पैसेंजर को आईआरसीटीसी के जरिए रहना व खाने की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा लोगों को 14 नवंबर से मिलेगी. यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और इसका पहला स्टॉप अयोध्या होगा. श्रीराम की नगरी अयोध्या के सर्वप्रथम दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद यह नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, हंपी, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वर तक का सफर तय करेगी.

इस खास सेवा में कुल 800 सीटों हैं. जिसकी सेवा सिर्फ स्टेंडर्ड कैटेगरी में मौजूद हैं. श्रीराम दर्शन का यह टूर कल 16 दिनों का होगा जिसकी बुकिंग आईआरटीसी टूरिस्जम के जरिए करवाई जा सकती है. इस सेवा में पेसेंजर को ट्रैवल, फूड और दर्शन स्थलों की सैर शामिल है. इसके श्रीलंका का टूर भी यह ट्रेन करवाएगी. इस यात्रा के लिए यात्रियों को 15,120 रुपये जमा करवाने होंगे.

हालांकि श्रीलंका टूर का खर्च इस रेट में शामिल नहीं है इसके लिए यात्रियों को अलग पैसे अदा करने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण यात्रा पैकेज वाले जो यात्री श्रीलंका टूर भी लेना चाहते हैं उन्हें 36,970 रूपये अदा करने होंगे और यात्रियों को चेन्नई से कोलंबों के लिए फ्लाइट लेना होगी.

वाराणसीः पीएम मोदी के काफिले के आगे आए लड़ते हुए सांड, अधिकारियों में मचा हड़कंप

PM मोदी बोले-पिछली सरकारों ने वाराणसी में नहीं किया विकास, BJP ने गंगा की सफाई के लिए 2100 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी

Tags

Advertisement