Indian Railway on Women Recruitment: भारतीय रेलवे अपने विभाग के कुछ पदों पर महिलाओं की भर्ती रोकना चाहता है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है. रेलवे की ओर से पत्र में कहा गया कि कुछ पदों पर महिलाओं को काम करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन पदों पर महिलाओं की भर्ती नहीं की जानी चाहिए.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कुछ पदों पर महिलाओं की भर्ती रोकने के लिए केंद्र को एक पत्र लिखा है. भारतीय रेलवे चाहता है कि अब गार्ड, लोको पायलट, ट्रैक मैन, गैंग मैन जैसे पदों पर महिलाओं की भर्ती रोक दी जाए. भरतीय रेलवे बोर्ड ने केंद्र सरकार के डीओपीटी को इस बारे में पत्र लिखा है. उन्होंने डीओपीटी से मांग की है वो अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करें और कुछ पदों को केवल पुरुषों के लिए आरक्षित करे.
रेलवे ने इन पदों पर महिलाओं की भर्ती रोकने के लिए पत्र लिखा और इन पदों पर महिलाओं की नियुक्ती ना करने के पीछे कारण उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को इन पदों पर काम करते समय बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भारतीय रेलवे के अनुसार ये अमानवीय है कि महिलाओं को उन्हें परेशानी देने वाले इस तरह के काम करने को कहा जाए. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए केंद्र को डीओपीटी को पत्र लिख दिया है.
सूत्रों का कहना है कि अभी डीओपीटी की तरफ से इस मामले में रेलवे को कोई जवाब नहीं दिया गया. हालांकि रेलवे बोर्ड को उम्मीद है कि डीओपीटी इस पदों में महिलाओं की भर्ती रोकने के लिए उनके दिए तर्कों से सहमत होगा और अपने नियमों में बदलाव करेगा. डीओपीटी के आदेश के बाद ही इन पदों पर महिलाओं की भर्ती बंद की जाएगी. रेलवे ने गार्ड, लोको पायलट, ट्रैक मैन और गैंग मैन जैसे कई पदों को अपने पत्र में लिखा है जिनमें महिलाओं को परेशानी होती है. डीओपीटी के आदेशों के बाद ही इन पदों को केवल पुरुषों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा.