Indian Railway New Trains 2019: रेलवे शुरू कर रहा 10 नई सेवा सर्विस ट्रेनें, रेल मंत्री पीयूष गोयल 15 अक्टूबर को दिल्ली में दिखाएंगे हरी झंडी

Indian Railway New Trains 2019, Seva Service Train List: भारतीय रेलवे देशभर में छोटे शहरों को जोड़ने के लिए पहली बार 10 नई सेवा सर्विस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. 15 अक्टूबर को नई दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल सेवा सर्विस ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. सेवा सर्विस ट्रेनों में दिल्ली से शामली, वडनगर से मेहसाणा, भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन, अहमदाबाद से हिम्मतनगर, कोटा से झालावाड़ सिटी समेत कुल 10 रूट शामिल हैं.

Advertisement
Indian Railway New Trains 2019: रेलवे शुरू कर रहा 10 नई सेवा सर्विस ट्रेनें, रेल मंत्री पीयूष गोयल 15 अक्टूबर को दिल्ली में दिखाएंगे हरी झंडी

Aanchal Pandey

  • October 11, 2019 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे पहली बार सेवा सर्विस नाम से 10 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जो छोटे शहरों को आपस में जोड़ेंगी. इनमें से 5 ट्रेनें रोजाना और अन्य 5 हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में पहली दिल्ली-शामली सेवा सर्विस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा अन्य रूटों पर भी इसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. इसमें गुजरात के वडनगर से मेहसाणा रेलवे स्टेशन के बीच भी सेवा सर्विस ट्रेन चलाए जाने की योजना है. वडनगर वही स्टेशन है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी चाय बेचा करते थे.

15 अक्टूबर से इन रूटों पर शुरू होगी सेवा सर्विस ट्रेनें-
डेली सर्विस-
1. मुरकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़
2. दिल्ली से शामली
3. भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन
4. कोटा से झालावाड़ सिटी
5. पलानी से कोयंबटूर

सप्ताह में 6 दिन-
1. वडनगर से मेहसाणा
2. असारवा से हिम्मतनगर
3. करूर से सलेम
4. यशवंतपुर से टुमकुर
5. कोयंबटूर से पोलाची

ये सभी ट्रेनें दोनों शहरों के बीच आने वाले छोटे स्टेशनों पर भी रूकेंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आस-पास के शहरों से परिवहन का साधन उपलब्ध कराने के लिए ये सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है.

वहीं दूसरी ओर रेल मंत्रालय देश में करीब 150 ट्रेनें और 50 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण में लगा हुआ है. तेजस एक्सप्रेस को निजी हाथों में सौंपने के बाद अब रेलवे अन्य ट्रेनों और स्टेशनों को भी प्राइवेट वेंडर्स को देने की जुगत में है. इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से खाका तैयार कर मंजूरी दे दी गई है.

यह काम नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में किया जाएगा. हालांकि अभी तक सिर्फ यात्री ट्रेनों को ही निजी हाथों में देने का काम किया जा रहा है, मालगाड़ियों का निजीकरण की बात अभी नहीं की गई है. वहीं रेल मंत्रालय देश के 50 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए इनका भी निजीकरण करने जा रहा है.

भारतीय रेलवे ने 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण का फैसला किया, नीति आयोग के सीईओ की अध्यक्षता में होगा काम

दिवाली छठ पूजा त्योहारों के सीजन में रेलवे ने दिल्ली से यूपी बिहार पूर्वांचल के लिए चलाईं 34 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement