Indian Railway New Time Table: भारतीय रेलवे ने नया टाइम टेबल को आज 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. इसके साथ ही कुछ नई ट्रेनें चलाने का भी एलान किया है. भारतीय रेलवे ने उत्तरी रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे समेत अधिकतर जोन की ट्रेनों के समय को बदला है.
नई दिल्ली. रेलवे ने मिशन के तहत 261 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई है. अलग-अलग क्षेत्रों में चलने वाली इन ट्रेनों में अब 110 मिनट तक कम समय लगेगा. सोमवार से रेलवे के नए टाइम टेबल में यह जानकारी दिखाई देगी. रेल बजट 2016-17 में ‘मिशन रफ्तार’ की घोषणा की गई थी. जिसका उद्देश्य मालगाड़ियों की औसत गति को दोगुना करने और पांच सालों में सभी नॉन-सबअर्बन पैसेंजर ट्रेनों की औरस गति को 25 किमी प्रति घंटे बढ़ाना था.
इसके साथ ही 49 नई ट्रेनें जिन्हें पहले ही शुरु किया जा चुका है उनको भी नए टाइम टेबल में जोड़ दिया है. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 34 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें, 11 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें, दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें और एक उदय एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. रेलवे ने ट्रेनों में डिब्बे और इंजन की भी संख्या को बढ़ाया है. इनमें से कुछ का उपयोग अब 40 नई सेवाओं, 21 सेवाओं के बढ़ाने और 8 सेवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए काम किया गया है. इन सभी को नए टाइम टेबल में शामिल किया गया है.
रेलवे ने यह भी कहा कि उसने 2018-2019 में मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (MEMUs) और डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (DEMU) द्वारा 141 छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों को बदल दिया है. जिससे सिस्टम की गतिशीलता में वृद्धि हुई है. रेलवे यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लंबी दूरी की की कुल 411 जोड़ी ट्रेनें अब एलएचबी कोचों के साथ चल रही हैं. जिससे यात्री अनुभव में सुधार होने की संभावना है.
भारतीय रेलवे ने अपने नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. उत्तर रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच 2 नई तेजस एक्सप्रेस का ऐलान भी किया है. इसके साथ ही 4 ट्रेनों को आगे बढ़ाया है. रेलवे ने 148 ट्रेनों का समय आगे बढ़ा दिया है. वहीं 93 ट्रेन अपने समय से ही चलेंगी. वहीं पश्चिम रेलवे ने 16 नई ट्रेन चलाने का एलान किया है.