अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने का प्लान बना रहें है, तो जान लीजिए रेलवे के नए नियम

दिल्ली : यात्री कृपया ध्यान दें, अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने के बारे में सोच रहें हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, अब अगर आप एक तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ेगा। रेलवे के नियमों के अनुसार एक यात्री अपने साथ केवल 40 किलो से लेकर 70 किलो तक का ही सामान लेकर यात्रा कर सकता है, अगर वो इससे ज्यादा सामान ले जाता है, तो इसके लिए उसे अलग से पैसे देने होंगे या फिर जुर्माना भरना होगा।

क्या है रेलवे का नया नियम

1. भारतीय रेलवे के अनुसार हर एक श्रेणी के लिए सामान ले जाने की एक सीमा तय है, जो कि 40 किलो से लेकर 70 किलो के बीच है। अगर किसी व्यक्ति को अपने साथ इससे ज्यादा सामान ले जाना हैं, तो उसे इसके अलग से पैसे देने होंगे।

2. यात्री स्लीपर कोच में 40 किलो तक के सामान को अपने साथ ले जा सकते हैं। वहीं एसी टू टियर में आप 50 किलो तक का सामान अपने साथ ले जा सकते हैं,और फर्स्ट क्लास में आप 70 किलो तक सामान अपनी यात्रा के दौरान ले जा सकते हैं।

3. अगर कोई यात्री इन तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे 500 किलोमीटर की यात्रा के दौरान 654 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

 

 

 

महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे

 

भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर की जा रही टिकट बुकिंग की सीमा को दोगुना कर दिया है। अगर आप आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करते हैं। ऐसे में अब आप एक महीने में पहले के मुकाबले दोगुना टिकट बुक करा सकेंगे. इससे पहले एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी से सिर्फ 6 टिकट ही बुक किए जा सकते थे। और अब यह सीमा बढ़ाकर 12 कर दी गई है। यानी अब आप एक महीने के अंदर अपने आईआरसीटीसी यूजर आईडी से कुल 12 टिकट बुक कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को काफी फायदा होगा जो नियमित रूप से रेलवे से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी है।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

indian railwayindian railway new ruleindian railway new rulesindian railway new rules 2018indian railway newsindian railway rulesIndian Railwaysindian railways latest newsindian railways luggage rulesindian railways new rules for passengersindian railways newsindian railways rulesirctc new rulesnew rules by indian railwaynew rules of indian railwayrailway newrailway new rulerailway new rulesrailway new rules 2022Railway News
विज्ञापन