नई दिल्ली : आज के समय में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी के बीच इंडियन रेलवे का टिकट बढ़ोत्तरी का फैसला आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने वाला है. आपको बता दें कि इसमें राहत कि बात यह है कि ये बढ़ी हुई कीमतें अस्थाई रूप से कुछ […]
नई दिल्ली : आज के समय में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. इसी के बीच इंडियन रेलवे का टिकट बढ़ोत्तरी का फैसला आम आदमी की जेब पर भारी पड़ने वाला है. आपको बता दें कि इसमें राहत कि बात यह है कि ये बढ़ी हुई कीमतें अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए ही लागू की गई हैं.
रेलवे के टिकट के दामों में की गई यह बढ़ोत्तरी साउथ सेंट्रल रेलवे के द्वारा कि गई है. साउथ के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल काचीगुडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की टिकटों के दाम को दोगुना कर दिया है। इस इजाफे पर दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा है कि आगामी त्योहारों के समय में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है इसको देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया जा रहा है ताकि अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सके.
क्या होता है प्लेटफॉर्म टिकट
आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट उनके लिए आवश्यक होता है जो यात्रियों के साथ रेलवे स्टेशन के अंदर उनको छोड़ने के लिए जाते है. ऐसे में इन लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट की आवश्यकता पड़ती है. इस फैसले को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे का कहना है की प्लेटफार्म की भीड़ में कमी आएगी।
कबतक रहेगी बढ़ोत्तरी
आपको बता दें कि यह इजाफा अस्थाई रूप से किया गया है जो 9 अक्टूबर तक लागू रहेगा। उसके बाद पुरानी कीमतें फिर से लागू कर दी जाएगी।
कहां पर है काचीगुडा रेलवे स्टेशन
काचीगुडा रेलवे स्टेशन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है. काचीगुडा रेलवे स्टेशन से सीधे उत्तर भारत के लिए ट्रेन सेवाएं संचालित होती है. यहाँ से सुबह – शाम दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलती है, हैदराबाद में तीन बड़े स्टेशन है इनमे काचीगुडा रेलवे स्टेशन , सिकंदराबाद स्टेशन तथा हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन शामिल है।