नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ओर से देश के बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल देश में ग्रुप सी और डी के लिए लगभग 90 हजार नियुक्तियों का प्रक्रिया जारी है. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च तक है.वहीं इस बीच खबर आई है कि रेलवे 2.40 लाख पदों पर नियुक्ति की योजना बना रही है. दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है.
ऑल इंडिया रेडियो ने पीयूष गोयल के हवाले से ट्विटर के जरिए बताया है कि रेलवे में नॉन गैजेटेड पदों के लिए ये नियुक्ति की जाएगी. ये सभी वेकेंसियां अधिसूचित कर ली गई हैं. ग्रुप सी और डी के पद पर नौकरी के लिए देशभर से 1.5 करोड़ आवेदन दिए गए हैं. इसमें ग्रुप सी के लिए 26,502 जबकि ग्रुप डी के लिए 62,907 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई थी जिसकी प्रक्रिया जारी है और इसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च है. ये परीक्षा मई में कराई जा सकती है.
देशभर के 21 शहरों में 90,000 नियुक्तियां होनी है. इन शहरों में अजमेर, भोपाल, बेंगलुरु, कोलकाता, बिलासपुर, चेन्नई, मालदा, इलाहाबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, गोरखपुर, मुंबई, जम्मू, मुजफ्फरपुक, सिलीगुड़ी, रांची, पटना, त्रिवंद्रम और सिकंदराबाद शामिल हैं. बता दें कि इस बार रेलवे ये परीक्षा 15 भारतीय भाषाओं में कराएगा. साथ ही इस बार अभ्यार्थियों को लिए परीक्षा शुल्क को भी कम किया जाएगा. बता दें कि रेलवे समय- समय पर कई वेकेंसियां निकालता रहता है. ऐसे में अक्सर ही वेकेंसियों पर दुगने आवेदन आ जाते हैं.
मिशन डायर में ऊधम सिंह को लग गए थे 8 साल, 13 मार्च के दिन ही लिया था जलियांवाला बाग का बदला
ऑन ड्यूटी भोजपुरी फिल्म देखते पकड़ा गया स्टेशन मास्टर, सफाई में बोला- कर रहा था मनोरंजन
महिलाओं को कमानः जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…