नई दिल्ली. सोचिए, अगर आप किसी रेलवे स्टेशन पर जाएं और पता चले कि यहां कसरत करने पर फ्री टिकट मिलता है तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर ऐसी चीजें सिर्फ सोचने के लिए होती हैं लेकिन शायद सरकार ऐसा नहीं मानती. रेल मंत्रालय ने लोगों की फिटनेस को लेकर दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक अनूठा प्रयोग किया है.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी एक मशीन के सामने अगर आप थोड़ी कसरत कर लेते हैं तो आपको प्लेटफार्म टिकट फ्री में मिल जाएगा. खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे स्टेशन पर लगी मशीन का वीडियो भी शेयर किया है.
नरेंद्र मोदी सरकार में कबीना मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा ” फिटनेस के साथ बचत भी, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है. यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है.
प्रयोग सफल हुआ तो फिटनेस और बचत एक साथ
वाकई रेलवे विभाग का यह प्रयोग अनूठा है. आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि कैसे एक शख्य मशीन के सामने खड़े होकर कसरत कर रहा है. फ्री टिकट के लिए अगर लोग थोड़ी भी कसरत करते हैं तो वह उनकी सेहत के लिए बेहत मददगार है, साथ ही उनकी जेब के लिए भी काफी किफायती.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…