नई दिल्ली: अब ट्रेन में निचली बर्थ का विकल्प चुनना या त्यौहारों के मौसम में यात्रा करना आपको थोड़ महंगा पड़ सकता है. दरअसल, भारतीय रेलवे की किराया समीक्षा समिति ने रेलवे बोर्ड को सिफारिश करते हुए रेल यात्रियों को ट्रेन की निचली बर्थ और त्यौहार के सीजन में टिकट बुक कराने में अधिक भुगतान वसूलने का सुझाव दिया है. रेलवे सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रिमियम ट्रेनों में किराया समिति ने सुझाव दिया है कि भारतीय रेलवे को एयरलाइंस और होटलों की तरह डायनॉमिक मूल्य मॉडल अपना लेना चाहिए.
वहीं सूत्रों का कहना है कि जिस तरह हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों को आगे की लाइन की सीट पाने के लिए ज्यादा पैसा देना होता है उसी तरह ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को भी अपनी पंसंद की बर्थ लेने के लिए ज्यादा शुल्क वसूलना चाहिए. इसके साथ ही कहा है कि स्पेशल रूट पर चलने वाली ट्रेनों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है. वहीं समिति ने सुझाव देते हुए कहा है कि रेलवे को त्यौहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए और आम दिनों के किराए में कमी करनी चाहिए. इसके अलावा समिति ने सुझाव देते हुए कहा है कि असुविधाजनक समय पर पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों को कुछ रियायत मिलनी चाहिए यानी जो ट्रेन रात के बारे 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे चलने वाली ट्रेन और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक पहुंचने वाली ट्रेन को यात्रियों को किराए में कमी की जा सकती है.
बता दें कि इस समिति में रेलवे बोर्ड के अधिकारी, निति आयोग के सलाहकार रविंद्र गोयल, एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक मिनाक्षी मलिक, प्रोफेसर एस श्रीराम एंव ली मेरिडियन दिल्ली के राजस्व निदेशक इति मणि शामिल थीं. बीते मंगलवार को समिति ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी. समिति ने फ्लेक्सी किराया प्रणाली में ये सुझाव दिए हैं. गौरतलब है कि फ्लेक्सी किराया प्रणाली में प्रिमियम ट्रेनों में किराया करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. इस प्रणाली में 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग होने पर आधार किराया 10 प्रतिशत बढ़ जाता है. इसके साथ ही सुत्रों ने बताया कि समिति ने पूरी रात यात्रा करने वाली ट्रेनों और पेंट्री कार सुविधा वाली ट्रेनों नें प्रीमियम शुल्क लगाने का सुझाव भी दिया है.
माता वैष्णों देवी के लिए बने नए ट्रैक पर लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…