Indian Railway : 7 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ट्रेनों की पंक्चुअलिटी के साथ-साथ विकास कार्यों पर भी ध्यान देती है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन पर वॉशेबल एप्रन बनाने की तैयारी है. इसके निर्माण कार्य में तकरीबन 40 दिनों का समय लगने की संभावना है. इस वजह से रेलवे का यह रूट और इससे गुजरने […]

Advertisement
Indian Railway : 7 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Riya Kumari

  • August 29, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ट्रेनों की पंक्चुअलिटी के साथ-साथ विकास कार्यों पर भी ध्यान देती है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन पर वॉशेबल एप्रन बनाने की तैयारी है. इसके निर्माण कार्य में तकरीबन 40 दिनों का समय लगने की संभावना है. इस वजह से रेलवे का यह रूट और इससे गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा.

क्यों किया जा रहा बदलाव?

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर वॉशेबल एप्रन बनाने की तैयारि है. इस कारण गोंडा स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा. अगर आप गोंडा स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करते हैं या करने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा शुरू करने और टिकट बुकिंग करने से पहले ये लिस्ट देख लें.

निरस्त होने वाली ट्रेनें

05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 29 अगस्त से 07 अक्टूबर, 2022 तक निरस्त किया जाएगा.

05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी – 29 अगस्त से 07 अक्टूबर, 2022 तक

05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी – 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक

05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी – 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक

डायवर्ट होने वाली ट्रेनें

बरौनी से प्रस्थान – गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष – 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर,2022 तक परिवर्तित मार्ग – मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी पर चलेगी.

नई दिल्ली से 04 सितम्बर से 07 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष भी अब परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर पर चलाई जाएगी.

दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अब 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर,2022 तक परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी पर चलेगी.

नई दिल्ली से 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर पर

भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधी धाम विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर,2022 को परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी.

गांधीधाम से प्रस्थान करने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर,2022 को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर पर चलाई जाएगी.

न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर,2022 को परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर,2022 को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जाएगी.

शार्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें

गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक मनकापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05447 गोरखपुर-गोण्डा वाया बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
आसनसोल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर,2022 को मऊ जं0 पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर,2022 को गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी.

शार्ट ओरिजिनेशन

गोण्डा से प्रस्थान करने वाली

05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक मनकापुर से.
05448 गोण्डा-गोरखपुर वाया बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर से प्रस्थान करेगी.
13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर,2022 को मऊ जं0 से.

आखिर में गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी 04, 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर,2022 को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement