नई दिल्ली. यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने के लिहाज से भारतीय रेल नेटवर्क को दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क कहा जाता है. अनुमानत करीब 8 बिलियन लोग भारत में रेल से सफर करते है. यहीं कारण है कि भारत में रेल को महज यातायात का साधन ही नहीं जीवन की बुनियादी जरूरत कहा जाता है. रेल नेटवर्क के लिहाज से भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में रेल का रद्द होना लाखों कामकाजी लोगों को प्रभावित करता है. इसके बाद भी प्रत्येक साल सर्दी के मौसम में सैकड़ों रेलगाड़ियों को रद्द किया जाता है. इस साल भी भारतीय रेलवे ने 130 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया है.
दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में भारत के मैदानी इलाकों में भारी सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा लगता है. इस स्थिति में रेलगाड़ियों को समय पर चला पाना मुश्किल हो जाता है. लिहाजा रेलवे ट्रैक के दवाब को कम करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. इस साल रेलवे ने 130 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 13 दिसंबर 2018 से 15 फरवरी 2019 तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए रेलवे ने कहा कि सर्दी और कोहरे को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
रद्द की गई 130 ट्रेनों में ज्यादातर उत्तर रेलवे की है. इस जोन की कुल 104 ट्रेन 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. वहीं 21 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे जोन की है. रद्द की गई ट्रेनों का ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार पर पड़ेगा. बता दें कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में इन मैदानी भाग वाले इन राज्यों में घना कोहरा लगता है. जिसकी वजह से दूर्घटना और ट्रेनों का देर होना स्वभाविक हो जाता है.
देखें रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…