Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan F 16 UAV Indian Army Border: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सीमा के पास चार एफ 16 विमानों को सुखोई और मिराज ने वापस खदेड़ा

Pakistan F 16 UAV Indian Army Border: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सीमा के पास चार एफ 16 विमानों को सुखोई और मिराज ने वापस खदेड़ा

Pakistan F-16 UAV Indian Army Border: पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तानी आर्मी के चार एफ-16 विमान और एक बड़ा यूएवी ड्रोन देखा गया. हालांकि भारतीय वायुसेना के मिराज और सुखोई ने जवाब देते हुए पाकिस्तानी विमानों को बाहर खदेड़ दिया.

Advertisement
Pakistan F-16 UAV Indian Army Border
  • April 1, 2019 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इमरान खान का पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी के 4 एफ-16 विमान और एक बड़ा यूएवी ड्रोन पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास देखे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी विमान सोमवार सुबह 3 बजे के आस-पास देखे गए जिसका जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना के मिराज और सुखोई 30 विमान ने पाकिस्तानी विमानों को सीमा के पास से खदेड़ दिया.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपना रवैया नहीं सुधार रहा है. करीब 1 महीने पहले भी पाकिस्तान के दो विमान भारतीय एलओसी के 10 किलोमीटर दायरे में पकड़े गए थे. लेकिन जैसे ही भारतीय वायुसेना तैयार हुई तो वे वहां से भाग खड़े हुए.

पुलवामा हमले के बाद भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर ने ली.

पाकिस्तान की कायरता के जवाब में भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान से कूटनीतिक रिश्ते कम कर दिए, जिसका असर पाकिस्तान पर भी खूब पड़ा. कुछ दिन बाद, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट इलाके पर एयर स्ट्राइक कर दी. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में बालाकोट स्थित आतंकी मसूद अजहर के कई कैंप तबाह हो गए जिसमें आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा था.

एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पाकिस्तान आर्मी के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन वायुसेना ने उन्हें बाहर खदेड़ दिया. इस दौरान हमारा एक विमान क्रैश हो गया था. इस बीच भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट अभिनंद ने जान बचाते हुए पैराशूट के साथ छलांग लगा दी. लेकिन वह भारत की जगह पाकिस्तानी सीमा में गिर गए. हालांकि जिनेवा संधि के तहत 2 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान को अभिनंदन को वापस वतन भेजना पड़ा था.

Rajnath Singh on IAF Pakistan Airstrike: एयर स्ट्राइक पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला, बोले- लाशें वीर नहीं गिद्ध गिनते हैं

Pakistan to Open Sharada Peeth Corridor: हाथ बढ़ाकर फिर दगा दे गया इमरान खान का पाकिस्तान, पीओके के शारदा पीठ मामले पर पीछे हटाए कदम

Tags

Advertisement