नई दिल्ली। पहली इंडियन एरेना पोलो लीग (आईएपीएल) 13 अप्रैल से दिल्ली और जयपुर में शुरू हो रही है और इसका फाइनल सात मई को आयोजित किया जाएगा। इंडियन पोलो एसोसिएशन और पीएस वेंचर्स ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह लीग चार सप्ताह चलेगी जिसमें 20 देशों के खिलाड़ी ऑक्शन प्रक्रिया के बाद चुने जाएंगे। यह जानकारी भारतीय पोलो एसोसिएशन के सचिव कर्नल रोहित डागर ने दी।
रोहित डागर ने बताया कि सिमरन शैरेल, ध्रुवपाल गोदारा, शमशेर अली, कर्नल विशाल चौहान और मौजूदा भारतीय दल के कप्तान जयपुर के एचएच सवाई पद्मनाभ सिंह जैसे भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग के मुख्य आकर्षण होंगे।
यह लीग एरेना पोलो फॉर्मेट आधार पर खेली जाएगी। यह फॉर्मेट ज़्यादा तेज़ और रोमांचक होता है। लीग में छह फ्रेंचाइज़ी ओनर्स की टीमें होंगी और इस लीग के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। पोलो का खेल दुनिया को एक बड़ी देन कहा जा सकता है। भारत में पहले पोलो क्लब का गठन सिलचर (असम) में 1834 में किया गया था। इसके बाद 1862 में बने कलकत्ता पोलो क्लब का वजूद आज भी कायम है। इस क्लब का गठन दो ब्रिटिश सैनिकों-शेरर और कप्तान रॉबर्ट स्टीवर्ट ने किया था। यहीं से यह खेल दुनिया भर में पहुंचा।
रोहित डागर के अनुसार इस लीग को इंडियन पोलो एसोसिएशन का पूरा समर्थन होगा। इसके ज़रिए इस खेल के युवा और ग्लोबल दर्शक तैयार होंगे। भारतीय पोलो टीम के पूर्व कप्तान, इंडियन एरेना पोलो लीग के सह-संस्थापक और लीग के सीईओ कर्नल तरुण सिरोही ने कहा कि इस लीग के माध्यम से हम फैशन, ग्लैमर और इस खेल के लग्ज़री सेंटर ग्राउंड जैसी लाइफस्टाइल चीज़ों को विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि ये सब विश्व स्तर के होंगे जिसे भारत में किसी ने इससे पहले नहीं देखा होगा। तरुण सिरोही ने कहा कि एरेना पोलो क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट की तरह है जहां छोटे ग्राउंड और बड़ी गेंद होंगी। खिलाड़ियों की रंगीन पोशाक और चीयरलीडर्स इसे और भी ग्लैमर्स बनाएंगे। एरेना पोलो भारत सहित अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया में तेज़ी के साथ लोकप्रिय हो रहा है। इस लीग को अंतरराष्ट्रीय पोलो महासंघ का भी समर्थन है और उसने इसे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में शामिल किया है। इस लीग में खेल के साथ ही फैशन और लाइफस्टाइल का तड़का लीग को बेहद रोमांचक बना देगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…