नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत में कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर ले कर आती है. ऐसा ही एक ऑफर देश की प्रसिद्ध पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने शुरू किया है. इंडियन ऑयल के इस खास ऑफर के तहत ग्राहक 25 हजार रुपये तक का पेट्रोल फ्री में हासिल कर सकते है. खास बात यह है कि कंपनी कुल 5 लाख रुपये का पेट्रोल फ्री में देने जा रही है. जो अलग-अलग कैटगरी में है. तो आईए जानते हैं कि इस खास ऑफर के बारे में.
इंडियन ऑयल के इस ऑफर में पहले पुरस्कार के तहत पांच लोगों को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले 10 लोगों को 10 हजार रुपये का पेट्रोल या डीजल मिल सकता है. इंडियन ऑयल के इस ऑफर का नाम #ILoveIndianOil है. इसके तहत भाग लेने व्यक्ति का सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर अकाउंट होना एक मात्र अनिवार्यता है. इन दोनों सोशल मीडिया अकाउंट पर व्यक्ति को इंडियन ऑयल के पेज को लाइक और फॉलो करना पड़ेगा. इस ऑयल की शुरुआत 3 से 9 जनवरी के बीच की जाएगी.
प्रतियोगिता में पूछे गए सभी सवालों के जवाब #ILoveIndianOil के साथ देना होगा. सवालों के सटीक जवाब के आधार पर कंपनी इनाम देगी. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आने वाले 30 लोगों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. जबकि सांत्वना पुरस्कार के तौर पर लोगों को 2000 हजार रुपये का पेट्रोल जीतने का अवसर मिलेगा. एक बात और साफ कर दें कि प्रतियोगिता के तहत लोगों को कैश प्राइज नहीं मिलेगा. लोगों को एक कूपन दिया जाएगा. जिसके जरिए वो अपने वाहनों में पेट्रोल अथवा डीजल भरवा सकते हैं.
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा, इस राज्य में हुआ पेंशन में इजाफा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…