नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। नौसेना अब महिलाओं को भी अपनी स्पेशल फोर्स में शामिल करेगी। खबरों के मुताबिक नेवी के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अब महिलाओं को स्पेशल फोर्स चुनने की अनुमति मिलने वाली है। बता दें कि इस कदम के बाद महिलाएं पहली बार तीनों डिफेंस सर्विसेज में कमांडो के रूप में सेवा देंगी।
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की स्पेशल फोर्स के जवानों को कठोर ट्रेनिंग से गुजरना होता है। ये किसी भी तरह की आतंकी घटना पर तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम होते हैं। अभी तक सिर्फ पुरुषों को ही स्पेशल फोर्स में शामिल किया जाता रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसेना के अधिकारी ने बताया है कि महिलाएं अब नौसेना में समुद्री कमांडो (मार्कोस) बन सकती हैं। अगर वो मानदंडो को चुनती और उन्हें पूरा करती हैं तो यह वास्तव में सैन्य इतिहास में एक मील का पत्थर होगा। हालांकि अभी किसी को भी सीधे स्पेशल यूनिट को नहीं सौंपा गया है।
गौरतलब है कि मार्कोस कमांडोज को कई तरह के मिशन के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। वे समुद्र, हवा और जमीन में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही दुश्मन के युद्धपोतों, ऑफशोर इंस्टॉलेशन और अन्य महत्वपूर्ण संपत्तियों, विशेष डाइविंग ऑपरेशन और नौसेना के संचालन का समर्थन करने के लिए निगरानी और टोही मिशन के खिलाफ गुप्त हमले भी कर सकते हैं। ये कमांडोज समुद्री वातावरण में भी आतंकवादियों से लड़ सकते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…