Indian Navy: भारतीय नौसेना की कड़ी कार्रवाई, अरब सागर से जब्त की 940 किलोग्राम ड्रग्स

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अरब सागर से 940 किलोग्राम ड्रग्स की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई कनाडा के संयुक्त कार्य-150 बल की सहायत से की गई। बता दें कि सीटीएफ-150 दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक साझेदारी सीएमएफ के तहत पांच टास्क फोर्स में से एक है। भारतीय नौसेना […]

Advertisement
Indian Navy: भारतीय नौसेना की कड़ी कार्रवाई, अरब सागर से जब्त की 940 किलोग्राम ड्रग्स

Sachin Kumar

  • April 17, 2024 7:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अरब सागर से 940 किलोग्राम ड्रग्स की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई कनाडा के संयुक्त कार्य-150 बल की सहायत से की गई। बता दें कि सीटीएफ-150 दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक साझेदारी सीएमएफ के तहत पांच टास्क फोर्स में से एक है।

भारतीय नौसेना है सीएमएफ का हिस्सा

नौसेना ने मंगलवार को बताया कि भारतीय नौसेना ने पहली बार संयुक्त समुद्री बल के सदस्य के रुप में ड्रग्स जब्त की है। जब्त की गई ड्रग्स में 453 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 416 किलोग्राम हैश और 71 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। बता दें कि सीएमएफ 42 देशों की नौसैनिक साझेदारी है जिसका मुख्य उद्देश्य समुद्र में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देकर अंतरराष्ट्रीय नियम-व्यवस्था को बनाए रखना। भारतीय नौसेना पिछले साल नवंबर में सीएमएफ का हिस्सा बनी थी।

भारतीय नौसेना चला रही क्रिमसन बाराकुडा अभियान

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि समुद्री सुरक्षा के लिए पश्चिमी अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आइएनएस तलवार पर तैनात भारतीय नौसेना के मार्के कमांडो ने क्रिमसन बाराकुडा अभियान के तहत समुद्री में गश्ती के दौरान 13 अप्रैल को ढाउ से 940 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया था। हालांकि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ड्रग्स का निपटारा कर दिया गया है।

सीटीएफ 150 के कमांडर, रायल कैनेडियन नेवी के कैप्टन कालिन मैथ्यूज ने बताया कि मैं इस अभियान के दौरान प्रयासों के लिए आइएनएस तलवार के चालक दल की सराहना करता हूं और उनकी कड़ी परिश्रम से 940 किलोग्राम ड्रग्स को सफलतापूर्वक जब्त किया जा सका। क्रिमसन बाराकुडा अभियान 15 अप्रैल को खत्म हुआ। इसका मकसद पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में आतंकी और आपराधिक संगठनों द्वारा समुद्र में की जा रही तस्करी को रोकना था।

ये भी पढ़ेः      Patanjli: पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई, कोर्ट में हाजिर होंगे बाबा रामदेव और बालकृष्ण         

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

Advertisement