नई दिल्लीः भारतीय नौसेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अरब सागर से 940 किलोग्राम ड्रग्स की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई कनाडा के संयुक्त कार्य-150 बल की सहायत से की गई। बता दें कि सीटीएफ-150 दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक साझेदारी सीएमएफ के तहत पांच टास्क फोर्स में से एक है।
नौसेना ने मंगलवार को बताया कि भारतीय नौसेना ने पहली बार संयुक्त समुद्री बल के सदस्य के रुप में ड्रग्स जब्त की है। जब्त की गई ड्रग्स में 453 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 416 किलोग्राम हैश और 71 किलोग्राम हेरोइन शामिल है। बता दें कि सीएमएफ 42 देशों की नौसैनिक साझेदारी है जिसका मुख्य उद्देश्य समुद्र में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देकर अंतरराष्ट्रीय नियम-व्यवस्था को बनाए रखना। भारतीय नौसेना पिछले साल नवंबर में सीएमएफ का हिस्सा बनी थी।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि समुद्री सुरक्षा के लिए पश्चिमी अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज आइएनएस तलवार पर तैनात भारतीय नौसेना के मार्के कमांडो ने क्रिमसन बाराकुडा अभियान के तहत समुद्री में गश्ती के दौरान 13 अप्रैल को ढाउ से 940 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया था। हालांकि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ड्रग्स का निपटारा कर दिया गया है।
सीटीएफ 150 के कमांडर, रायल कैनेडियन नेवी के कैप्टन कालिन मैथ्यूज ने बताया कि मैं इस अभियान के दौरान प्रयासों के लिए आइएनएस तलवार के चालक दल की सराहना करता हूं और उनकी कड़ी परिश्रम से 940 किलोग्राम ड्रग्स को सफलतापूर्वक जब्त किया जा सका। क्रिमसन बाराकुडा अभियान 15 अप्रैल को खत्म हुआ। इसका मकसद पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में आतंकी और आपराधिक संगठनों द्वारा समुद्र में की जा रही तस्करी को रोकना था।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…