Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी एसएसआर एमआर एए एडमिट कार्ड 18 फरवरी को हो सकता है रिलीज @joinindiannavy.gov.in

Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी एसएसआर एमआर एए एडमिट कार्ड 18 फरवरी को हो सकता है रिलीज @joinindiannavy.gov.in

Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर,सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) अर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) एंड मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रहें अलर्ट. इंडियन नेवी इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 18 फरवरी को जारी कर सकता है. इंडियन नेवी की तरफ से इंडियन नेवी सेलर,सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) अर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) एंड मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) परीक्षाएं 23 फरवरी से 28 फरवरी के बीच देश भर में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
Indian Navy SSR, AA, MR Admit Card 2019
  • February 16, 2019 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर,सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) अर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) एंड मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) एडमिट कार्ड 18 फरवरी को जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें इन पदों पर एग्जाम के लिए विभाग 18 फरवरी 2019 को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इंडियन नेवी द्वारा सेलर,सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) अर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) एंड मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) पदों के लिए एग्जाम 23 से 28 फरवरी के बीच जारी कर सकता है. इंडियन नेवी की तरफ से इन परीक्षाओं में हिंदी, इंग्लिश और ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. इंडियन नेवी के इन पदों पर होने वाली परीक्षाओं के सिलेबस और मॉडल पेपर संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

इंडियन नेवी इस भर्ती के जरिए कुल 3000 पदों पर भर्तियां कर रहा है. इसमें से 2500 पद सेलर, 500 सिनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स और 400 मैट्रिक रिक्रूट्स के पदों पर भर्तियां आयोजित की जाएंगी. एग्जाम डेट और परीक्षा सेंटर से संबंधित जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई है. इंडियन नेवी की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने अभ्यर्थियों को फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लिखित परीक्षा एग्जाम के 30 दिन बाद विभाग रिजल्ट घोषित कर देगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लिखित परीक्षा में लगभग 10,000 अभ्यर्थियों क्वालीफाई किया जाएगा. इंडियन नेवी द्वारा फाइनल रिजल्ट स्टेट वाइज घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए स्टेट वाइज बुलाया जाएगा. मेडिकल टेस्ट संबंधित अधिक जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल इंपोर्टेंट डेट्स एंड मार्किंग स्कीम, जानें पूरी डिटेल्स

RPSC senior teacher group II answer keys: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन सिनियर टीचर ग्रुप 2 आंसर की रिलीज @rpsc.rajasthan.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=RbM_pTuPlO8

Tags

Advertisement