नई दिल्ली. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पानी है और गुलामी को भूलाकर आगे बढ़ना है. आज हर क्षेत्र में भारत दुनिया की महाशक्तियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहा है. […]
नई दिल्ली. 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पानी है और गुलामी को भूलाकर आगे बढ़ना है. आज हर क्षेत्र में भारत दुनिया की महाशक्तियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहा है. लेकिन भारतीय नौसेना के झंडे में अबतक गुलामी का एक प्रतीक था जिसे अब हटाया जा रहा है. आज दो सितंबर को नौसेना को नया झंडा मिल गया है, पीएम मोदी ने इस झंडे का अनावरण किया है.
नौसेना का झंडा अब नए रूप में सभी वॉरशिप, ग्राउंड स्टेशन और नेवल एयरबेस पर लहराता नज़र आएगा, बता दें यह पहली बार नहीं है, जब इंडियन नेवी के झंडे में बदलाव किया गया हो. इससे पहले भी चार बार भारतीय नौसेना का निशान बदला जा चुका है. आइए जानते हैं, नौसेना के नए झंडे के क्या मायने हैं.
नेवी के झंडे में इस बदलाव से एक संदेश तो साफ जाता है कि अब हमें गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति पानी है जैसा कि पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में कहा था. अबतक चले आ रहे झंडे को देखें तो जो क्रॉस इसमें है, वह ब्रिटेन के नेशनल फ्लैग से मिलता-जुलता है. सफेद रंग पर लाल क्रॉस को सेंट जॉर्ज क्रॉस के रूप में जाना जाता है बता दें सेंट जॉर्ज क्रॉस ईसाई संत के नाम पर रखा गया है, जो तीसरे धर्मयुद्ध के योद्धा माने जाते हैं. इंग्लैंड के नेशनल फ्लैग पर भी इन्हीं सेंट जॉर्ज क्रॉस का ही निशान है और अब तक भारतीय नौसेना के झड़े पर भी यही निशान था.
अब सभी वॉरशिप, ग्राउंड स्टेशन और नेवल एयरबेस पर नेवी का निशान यानी झंडा लहराता दिखेगा, उस नए झंडे से भारत को औपनिवेशिक अतीत से मुक्ति मिलेगी और यह भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को दर्शाएगा.
ऊपर जो आप तस्वीर देख रहे हैं, वही नौसेना का नया झंडा है. इसमें पहले से मौजूद क्रॉस को हटा दिया गया है, जो ब्रिटिश काल का प्रतीक था अब क्रॉस को हटाने के बाद भारतीय नौसेना के क्रेस्ट को इस निशान में शामिल किया गया है, जो एंकर (लंगर डालना) का प्रतीक है. विक्रांत की कमिशनिंग कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय नौसेना को नया नेवल निशान मिला है.
अब जो नौसेना का नया ध्वज पीएम मोदी की ओर से अनावरण किया गया है, उसके ऊपरी कैंटन पर राष्ट्रीय ध्वज बना है. राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक नीला अष्टकोणीय आकार भी है, यह नौसेना के आदर्श वाक्य के साथ ढाल पर लगाया जाताहै, बता दें नौसेना ने नए ध्वज को प्रदर्शित करते हुए वीडियो में कहा, ‘जुड़वां सुनहरी सीमाओं के साथ अष्टकोणीय आकार महान भारतीय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की मुहर से प्रेरणा लेता है, जिनके दूरदर्शी समुद्री दृष्टिकोण ने एक विश्वसनीय नौसैनिक बेड़े की स्थापना की, ये उन्हीं का दृष्टिकोण था जो आज हमारी इतनी विशाल नौसेना खड़ी है.’