Indian Navy Hunted Pakistan Submarine Post Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने भी पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. भारतीय नौसेना समुद्र से पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. भारत ने पाकिस्तानी सीमा के पास अपनी पनडुब्बियां भी तैनात कर दी थी. इसी बीच पाकिस्तान की एक एडवांस्ड सबमरीन पीएनएस साद पाकिस्तानी सीमा से गायब हो गई, जिसका पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना ने 21 दिन तक अभियान चलाया था. पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसमें जैश के सैकड़ों आतंकी मारे गए थे. हाल ही में खुलासा हुआ है कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन बंदर रखा था.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वनायुसेना ही नहीं बल्कि नौसेना ने भी पाकिस्तान से निपटने के पूरी तैयारी कर ली थी. पुलवामा हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अपनी कई सबमरीन को पाकिस्तानी समुद्री सीमा के अंदर तैनात कर दिया था, इनमें परमाणु सबमरीन भी थीं. इसी बीच पाकिस्तान की एक हाई क्लास पनडुब्बी पीएनएस विक्रांत भी गायब हो गई थी, उसका पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना ने 21 दिन तक समुद्र में अभियान चलाया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी समुद्री सीमा के करीब सबमरीन तैनात कर दी थी. जिससे पाकिस्तान को लग रहा था कि भारत पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए कभी भी कार्रवाई कर सकता है. भारत की ओर से पाकिस्तानी सेना पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इसी बीच भारतीय नौसेना को पता चला कि पाकिस्तान की सबसे एडवांस्ड पनडुब्बी पीएनएस साद उसकी सीमा से गायब हो गई.
सूत्रों के मुताबिक पीएनएस पाकिस्तान के कराची से गायब हुई थी. जानकारों का कहना है कि यह सबमरीन लंबे समय तक पानी के अंदर रह सकती है और महज 3 दिन में भारतीय तट पर पहुंच सकती है. इस पाकिस्तानी सबमरीन के अचानकर गायब होने से भारतीय नौसेना के लिए चिंता का विषय बन गया था. क्योंकि यह सबमरीन 5 दिनों के भीतर ही मुंबई स्थित भारतीय नौसेना के मुख्यालय में पहुंच सकती थी और देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता था. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की सबमरीन का पता लगाने के लिए अभियान चलाया. आखिर में 21 दिनों बाद यह पीएनएस साद पनडुब्बी पाकिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में पाई गई.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और जैश के लॉन्च पैड को तबाह कर दिया. इस सर्जिकल स्ट्राइक में 200 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही थी. हाल ही में खुलासा हुआ कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के खिलाफ की एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन बंदर रखा था.