नोटबंदी के बावजूद 2017 में स्विस बैंकों में 50 परसेंट बढ़ा भारतीयों का पैसा, 7000 करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के काला धन विरोधी अभियानों को स्विस बैंकों में भारत के लोगों के जमा में 2017 में 50 परसेंट की बढ़त ने बड़ा झटका दिया है. स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लोगों ने 2016 की नोटबंदी के अगले साल 2017 में स्विस बैंकों में 7000 करोड़ जमा किया. ये पैसा काला है या सफेद, ये इस रिपोर्ट से साफ नहीं होता है.