विदेश मंत्रालय ने हांगकॉन्ग सरकार से पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए अपील की है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेश मंत्रालय ने हांगकॉन्ग अथॉरिटी से नीरव दीपक मोदी की प्रोविजनल गिरफ्तारी मांगी है.
नई दिल्ली. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी संसद को दी है. वीके सिंह ने कहा बताया कि नीरव मोदी हांगकांग में छिपा हो सकता है. विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी की अस्थायी गिरफ्तारी के लिए हांगकांग सरकार से अनुरोध किया है. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ये जानकारी दी. नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक से 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.
वीके सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने हांगकांग सरकार से नीरव दीपक मोदी की अंतरिम गिरफ्तारी का अनुरोध किया है. इस संबंध में 23 मार्च, 2018 को अनुरोध पत्र उन्हें सौंप दिया गया. वीके सिंह ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे. विदेश राज्य मंत्री से पूछा गया था कि क्या विदेश मंत्रालय को इस बात की कोई जानकारी है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी कहां हैं?
बता दें कि 13 हजार करोड़ के पीएनबी फ्रॉड मामले में कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अरबपति कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव की 100 एकड़ जमीन को जब्त किया है. इससे पहले पिछले महीने ईडी ने उनकी 21 संपत्तियों को जब्त किया था जिसमें एक पेंटहाउस, एक फॉर्महाउस शामिल था. हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में धोखाधड़ी वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) के जरिए 12,968 करोड़ रुपए का घोटाला किया.